कुल्लू में दूसरे दिन भी बादल फटने की घटनाहिमाचल प्रदेश का कुल्लू लगातार दूसरे दिन बादल फटने की तबाही से जूझ रहा है. देर रात पीज की पहाड़ियों पर बादल फटने से कुल्लू शहर के शास्त्री नगर नाले में अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ की चपेट में तीन गाड़ियां और दो बाइक बह गईं, जबकि कई दुकानों में मलबा और गंदगी घुस गई. गौरतलब है कि रात को अचानक तेज गर्जना और मलबे की आवाज से लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. अंधेरे में कुछ समझ नहीं आ रहा था, केवल नाले से आती जोर-जोर की आवाजें सुनाई दे रही थीं.
पानी के तेज बहाव के साथ बड़े पत्थर और पेड़ बहते हुए आए, जिससे लोग सहम गए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए. गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन सुबह होते-होते शास्त्री नगर में नाले के साथ बना क एक कच्चा मकान भी ढह गया. स्थानीय रहवासी विवेक भारद्वाज के मुताबिक, पहाड़ी पर एक जोर का धमाका हुआ, जिसके बाद भारी बारिश हुई.
विवेक ने बताया कि उनका घर नाले के करीब है तो वे मंजर देखने आए तो पता चला कि नाले में भारी मात्रा में मलबा और पानी आता देख उन्होंने फोन और सोशल मीडिया के जरिए नीचे शहर में रह रहे लोगों की अलर्ट किया. विवेक ने बताया कि अंधेरा होने के कारण ज़्यादा कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. बस पानी और पत्थरों का शोर सुनाई दे रहा था. तेज बहाव में गाड़िया दब गईं और आज एक छोटा शेड भी सुबह ही गिरा है.
वहीं, एक और स्थानीय रहवासी सोहन के मुताबिक, रात को एकदम बेहद तेज बारिश शुरू हो गई थी और ऐसा लगा कि भूकंप आया गया हो. नाले में बड़े-बड़े पत्थर और पेड़ बहकर आ रहे थे. रोड बह गया है ओर पानी की पाइपलाइन टूट गई है. अब जब भी बारिश शरू होती है तो मन में यह डर बैठ जाता है कि कहीं बादल ना फट जाए. इसलिए रात भर नींद नहीं आती है.
वहीं, विशन दास ने कहा कि मार्च में भी इसी नाले में सैलाब आया था, तब इतना नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन, इस बार पानी का बहाव बदलने से यह शहर की तरफ मुड़ गया. इसकी चपेट में कुछ बाइक और गाड़िया आ गई. यहां रोड का रिपेयरिंग का काम चल रहा था और पुलिया भी बन गयी थी, लेकिन इस घटना में सब बह गया. कुछ लोग अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थान पर चले गए.
घाटी में हो रही भारी बारिश के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनाली और बंजार उपमंडल के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और सफर पर निकलने से पहले मार्गों की स्थिति की जानकारी जरूर लें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today