UP Weather Today Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में धूप और रात में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. लखनऊ मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटे में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिससे यूपी के मौसम में बड़े परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं. छठ महापर्व से पहले कड़ाके की सर्दी पड़ने लग जाएगी. यही नहीं कोहरे की चादर कई जिलों पर चढ़ने लग जाएगी. वहीं इस महीने के अंत में अधिकतम तापमान कई जिलों का 22 से 23 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से मौसम साफ है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जैसा मौसम चल रहा है, उसी तरह लगभग चलता रहेगा. अगले 2 दिन में एक-दो डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. सिंह के मुताबिक अभी न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस के लगभग चल रहा है. वहीं, मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट की माने तो 15 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस अवधि में पूर्वी क्षेत्र में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 18 नवंबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के जिलों में तापमान थोड़ा कम रहता है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र की तुलना में पश्चिमी यूपी के जिलों में थोड़ी ज्यादा ठंडक है, लेकिन इसके पीछे का मुख्य कारण यह भी है कि पश्चिमी क्षेत्र का सामान्य तापमान भी पूरब क्षेत्र की तुलना में कम रहता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मौसम में अभी ज्यादा कोई बदलाव नहीं है. कोहरा सुबह के समय थोड़ा बहुत पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Weather News: ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान, IMD ने जारी की ये चेतावनी
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जिन जिलों में अधिकतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. उनमें हरदोई, कानपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ हैं. यहां पर अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान प्रदेश के सभी जिलों में 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. उन्होंने बताया कि कानपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. जबकि मुजफ्फरनगर और मेरठ का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. रात में हल्की शीत लहर भी चलने लगी है.
बात करें कि इस साल सर्दी कैसी रहेगी तो इस साल सर्दी सामान्य रहने वाली है यानी जिस तरह पिछले साल सर्दी देखने के लिए प्रदेश में मिली थी वैसी ही इस साल रहेगी. बहुत ज्यादा बदलाव नहीं रहेगा. वहीं राज्य के कृषि विभाग ने किसानों के लिए एक सलाह जारी की है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि वे पके धान और अन्य फसलों की कटाई करें. विभाग ने सब्जी उत्पादकों से अपनी खड़ी फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने का भी आग्रह किया है.