UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम में कोई भी बदलाव नहीं होगा. सिर्फ बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं 1-2 अक्टूबर पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं, यानी फिर से हल्की बारिश हो सकती है. 4 और 5 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है.
आज महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी भी जिले के तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा गया है, सिर्फ बादलों की आवाजाही लगी हुई है. कुछ जिले में हल्की बारिश हुई है.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.0 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 2.8 मिमी के सापेक्ष 0 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 619.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 745 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में किसानों को सिंचाई के लिए जमकर मिलेगा पानी, योगी सरकार ने नलकूप निर्माण परियोजना को दी रफ्तार
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 4 जनपदों के 10 गांव बाढ़ से प्रभावित है.
म्यांमार और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती सर्कुलेशन के प्रभाव से, पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. चक्रवाती सर्कुलेशन औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके अगले 48 घंटों के दौरान अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र बनने और उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी ओडिशा और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढे़ं- VIDEO: यूपी के इस जिले में 92 साल की महिला किसान ने पास की परीक्षा, समाज के लिए बनी प्रेरणा
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी और पूर्वी तट पर दो अलग-अलग चक्रवाती सर्कुलेशन अभी सक्रिय हैं. अगले कुछ दिन में अरब सागर का चक्रवाती सर्कुलेशन भारतीय तट से दूर चला जाएगा जबकि बंगाल की खाड़ी का चक्रवाती सर्कुलेशन ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आसपास पूर्वी तट की ओर बढ़ेगा. दूसरे सर्कुलेशन के कारण देश के पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है.