UP Weather Report Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का एहसास होने लगा है और मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के वक्त अब चादर का भी इस्तेमाल करना पड़ रहा है. लेकिन दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है और गर्मी जमकर पड़ रही है. मौसम विभाग ने 1 अक्टूबर यानी को पूर्वी यूपी के अधिकतर हिस्से में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी यूपी के एक दो स्थान पर बादल गरजने और बिजली गिरने की भी उम्मीद है. पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
वहीं 6 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, इस अवधि में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को आजमगढ़, बलिया, बस्ती, चंदौली चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर और गौरखपुर जिले में बादल गरजने के साथ बिजली गिर सकती है. इसके अलावा जौनपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संतकबीर नगर, संत रविदास नगर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्र में भी बिजली गिरने की उम्मीद है.
2 अक्टूबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है, जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वी यूपी में इस अवधि में एक दो स्थान पर बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है. वहीं यूपी के मौसम वैज्ञानिक वरिष्ठ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र पर प्रचलित एल नीनो परिस्थितियों के और सुदृढ़ होने और सकारात्मक हिन्द महासागरीय द्विध्रुव के प्रभाव से आगामी ऋतु के अक्टूबर महीने के दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में सामान्य से कम संभावित औसत वर्षा के फलस्वरुप अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
ये भी पढे़ं- Weather News: देश के इन इलाकों में तीन अक्टूबर तक भारी बारिश, बिहार-झारखंड और ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, जिसके चलते लखनऊ में भी 1-2 अक्टूबर के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. सिंह ने बताया कि अभी तक प्राप्त कुल आंकड़ों के अनुसार मानसून ऋतु के दौरान प्रदेश में बारिश सामान्य रही है.
ये भी पढे़ं- PM Kisan Scheme का अधिक से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ, UP में 15 अक्टूबर तक डोर-टू-डोर चलेगा अभियान
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.0 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 1.2 मिमी के सापेक्ष 0 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 619.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 746.2 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 4 जनपदों के 10 गांव बाढ़ से प्रभावित है.