पूर्वी भारत के कई इलाकों में 30 सितंबर से लेकर 03 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने बताया है कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा और अंडमान निकोबार में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा कुछ राज्यों में तेज आंधी और वज्रपात की मार भी देखी जा सकती है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों सहित दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हुई.
अगले 24 घंटों में बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है और लो प्रेशर एरिया तेज होने के कारण कोलकाता में बादल छाए रहेंगे. ऐसी स्थिति पूर्वी भारत के कई राज्यों में देखी जा सकती है.
शुक्रवार आधी रात से कोलकाता, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पश्चिम मेदिनीपुर में बारिश और गरज के साथ बारिश हो रही है. आईएमडी ने शनिवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दिल्ली से वापस चला गया है. इससे दिल्ली में इस मौसम के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हुई है. आम तौर पर, राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून 27 जून तक शुरू होता है और 25 सितंबर तक खत्म हो जाता है. इस साल, मॉनसून ने 25 जून को दिल्ली को अपनी चपेट में ले लिया था.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी के 10 जिलों में आज बारिश के आसार, जानिए बाकी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?
दक्षिण पश्चिम मॉनसून जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, पूरे पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान और पश्चिम राजस्थान के कुछ और हिस्सों से शनिवार को वापस चला गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्से और गुजरात के कुछ हिस्सों से अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून की वापसी हो जाएगी.
दक्षिणी कोंकण-गोवा तटों से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक प्रमुख निम्न दबाव क्षेत्र बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर स्थित है. 30 सितंबर से 03 अक्टूबर के दौरान पूर्वी भारत में और 01 अक्टूबर को पश्चिमी तट पर भारी बारिश देखी जा सकती है. एक अक्टूबर कोंकण गोवा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Rain: देश में कहां क्या है बारिश की स्थिति, जानिए कहां सूखा और कहां आई बाढ़
एक अक्टूबर को छत्तीसगढ़, बंगाल का गंगाई इलाका, पूर्वी मध्य प्रदेश, केरला, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार में अति भारी बारिश हो सकती है. दो अक्टूबर को ओडिशा में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गंगीय बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today