UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से तबाही, इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से तबाही, इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. प्रदेश में सोमवार का दिन मौसम के लिहाज से उथल-पुथल भरा रहा. ब्रज के जिलों में आंधी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई जिससे कई जगहों पर पेड़ गिरने के साथ-साथ भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने 17 मई को हीटवेव का पूर्वानुमान जताया है.

UP: पारे में मामूली कमी पर गर्म हवाओं से छुटकारा नहीं (File Photo)UP: पारे में मामूली कमी पर गर्म हवाओं से छुटकारा नहीं (File Photo)
धर्मेंद्र सिंह
  • Lucknow ,
  • May 14, 2024,
  • Updated May 14, 2024, 11:33 AM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. प्रदेश में सोमवार का दिन मौसम के लिहाज से उथल-पुथल भरा रहा. ब्रज के जिलों में आंधी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ गिरने के साथ भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज और मैनपुरी में आम, मक्का और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, जबकि पूर्वी यूपी में फिर से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने 17 मई को हीटवेव का पूर्वानुमान जताया है. वही एटा, कासगंज में तेज आंधी की वजह से मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ है. 

यूपी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से अगले चार-पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. 

ये भी पढ़ें :  सूरजमुखी के लिए बेहद अहम है मई का महीना, सिंचाई और निराई-गुड़ाई का ऐसे रखें ध्यान

पूर्वी यूपी में तापमान एक बार फिर से बढ़ने लगा है. तेज धूप होने के चलते लोग गर्मी से परेशान हैं. मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि 17 मई को लू चल सकती है. पिछले एक सप्ताह से बादल और पुरवा हवा के चलते लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली है. सोमवार को दिन चढ़ने से ही तापमान में बढ़ोतरी होने लगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को दिन का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच सकता है. वहीं इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने से 45 डिग्री तक भी जा सकता है. 16 से 19 मई के बीच तापमान 44 से 45 डिग्री रहने के आसार जताए गए हैं. 

ओलावृष्टि-आंधी से इन जिलों में तबाही

ब्रज क्षेत्र के आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, मैनपुरी, कासगंज, एटा जिलों में आंधी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है जिससे आम और मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. मैनपुरी में तो सैकड़ों की संख्या में बिजली के पोल आंधी की वजह से गिर गए जिससे कई गांवों की बिजली गुल हो गई. बारिश से जहां मूंगफली की फसल को फायदा पहुंचा है तो वही मक्का, खीरा, ककड़ी और आम की फसल को नुकसान भी हुआ है. सीतापुर के इलाकों में ओलावृष्टि हुई है. यूपी में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से चार लोगों की मौत हुई है. 

खराब मौसम से मतदान प्रभावित

सीतापुर, लखीमपुर खीरी में तेज आंधी के चलते कई बूथ पर मतदान प्रभावित हुआ. आंधी और बारिश की वजह से कई मतदान केंद्रों पर लगे पंडाल उखड़ गए. बिसवा क्षेत्र में तो बारिश के दौरान टीन शेड के नीचे खम्भे के पास बैठे युवक की मौत हो गई.

MORE NEWS

Read more!