UP Weather News: लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में आज होगी गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

UP Weather News: लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में आज होगी गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 1 जनपद (अमेठी) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है.

UP Weather: राजधानी लखनऊ में आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए है.UP Weather: राजधानी लखनऊ में आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Sep 23, 2023,
  • Updated Sep 23, 2023, 8:11 AM IST

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 23 सितंबर यानी शनिवार को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में भी अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए है. फिलहाल 4-5 दिनों तक मौसम के यूहीं बने रहने के आसार है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.

इस दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, आज गोरखपुर, वाराणसी, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी समेत 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी ने यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूरे पूर्वी यूपी में भारी बारिश के लिए Yellow alert जारी किया है. वहीं 24 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस अवधि में पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की उम्मीद है. 25, 26 और 27 सितंबर को एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है.

तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश का अलर्ट

गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

गोरखपुर, कुशीनगर आज की मौसम

23 सितंबर को देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर और चंदौली में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और सहारनपुर, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, रामपुर, बरेली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और कौशांबी में बारिश के आसार हैं. वहीं संभल, बदायूं, कासगंज और फर्रुखाबाद को छोड़कर लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है.

आजमगढ़, वाराणसी में बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिले में बिजली गिरने की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- Monsoon के लौटने का दौर शुरू, देश के इन हिस्सों में 25 तारीख से कम हो जाएगी बारिश

उन्नाव, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, एटा, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया में बादल गरजने के साथ बिजली गिर सकती है।

अमेठी में हुई सबसे अधिक बारिश

यूपी के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 3.3 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 3.7 मि0मी0 के सापेक्ष 54 प्रतिशत है. इसी कड़ी प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 613 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 723 मिमी के सापेक्ष 85 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 1 जनपद (अमेठी) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 8 जनपदों के 57 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

 

MORE NEWS

Read more!