
UP Weather Today: भीषण गर्मी और उमस की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कही बहुत तेज बारिश भी देखने को मिल रही है तो कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. रविवार को प्रदेश के संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती समेत करीब 10 जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है.
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के तराई क्षेत्र में 2-3 दिनों में तेज बारिश हो सकती है. यूपी में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है.लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, रविवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. साथ ही बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हिस्से में एक दो स्थान पर भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा और गोरखपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और आसपास के क्षेत्र में भी बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मिर्जापुर, संत रविदास नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, शाहजहांपुर, संभल, एवं आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर मेरठ, आगरा,फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
किसान तक से बातचीत में मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के पूर्वांचल और मध्यांचल इलाकों में आज से वर्षा के क्षेत्रीय वितरण और तीव्रता में वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही तराई उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है. जबकि प्रदेश के दक्षिणी इलाकों (विन्ध्य व बुदेलखंड) के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही मध्यम से भारी बारिश में कमी आने की संभावना है. सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटे चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Weather Today: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में जताई गई बारिश की संभावना, पढ़ें आईएमडी का पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6.8 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 6.4 मिमी के सापेक्ष 106 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 02 जनपदों (हमीरपुर एवं चित्रकूट) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में गंगा नदी जनपद बदायूं व फर्रुखाबाद एवं केन नदी जनपद बांदा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 7 जनपदों के 168 गांव बाढ़ से प्रभावित है.