UP Weather Today: पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

UP Weather Today: पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है, कुछ इलाकों में भारी बरसात भी हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.

UP Weather: बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.UP Weather: बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Sep 22, 2023,
  • Updated Sep 22, 2023, 8:17 AM IST

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ समझ नहीं आ रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी गर्मी पड़ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 सितंबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में भी इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर तेज बारिश और बादल गरजने के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात और कानपुर नगर में बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है.

इसके अलावा रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में बादल गरजने के साथ बिजली भी गिर सकती है. वहीं कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और संभल जिले में भी बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है. बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- Weather News: बिहार, झारखंड, राजस्थान में आज होगी भारी बारिश, जानें बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में भी अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. 24 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की उम्मीद है. वहीं 25, 26 और 27 सितंबर को एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है, कुछ इलाकों में भारी बरसात भी हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवाओं का प्रभाव बढ़ा है, इसका असर दिख रहा है.

ये भी पढे़ं- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का राष्ट्रपति मुर्मु ने किया शुभारंभ, बोलीं- यूपी में आज तेजी से बढ़ रही इकोनॉमी

यूपी के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 1.9 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 3.5 मिमी के सापेक्ष 54 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 609.6 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 719.3 मिमी के सापेक्ष 85 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में रामगंगा नदी शाहजहांपुर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.    
वर्तमान में प्रदेश के 9 जनपदों के 65 गांव बाढ़ से प्रभावित है. 


 

MORE NEWS

Read more!