UP Weather News: यूपी में मॉनसून की विदाई के साथ गुलाबी ठंड की दस्तक, थम गई बारिश, पढ़ें- IMD का ताजा अपडेट

UP Weather News: यूपी में मॉनसून की विदाई के साथ गुलाबी ठंड की दस्तक, थम गई बारिश, पढ़ें- IMD का ताजा अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 

यूपी में मौसम ने बदला रुख, बारिश न होने से बढ़ सकती है गर्मीयूपी में मौसम ने बदला रुख, बारिश न होने से बढ़ सकती है गर्मी
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Oct 08, 2023,
  • Updated Oct 08, 2023, 7:58 AM IST

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. इसी क्रम में 8 अक्टूबर यानी रविवार को भी प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. प्रदेश में बारिश न होने से एक बार फिर धीरे- धीरे गर्मी बढ़ने के आसार है. बादलों के छंटने के बाद ओस का असर भी दिखने लगा है. इस स्थिति के कारण रात के तापमान में गिरावट आ रही है. राजधानी लखनऊ से नोएडा तक इसी प्रकार के मौसम के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस वजह से कही भी बारिश होने के आसार नहीं है. 9 अक्टूबर यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में एक- दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ बारिश जरूर हो सकती है. हालांकि, इस अवधि में पूर्वी यूपी के जिलों में मौसम शुष्क रहने के चलते बारिश होने के कोई आसार नहीं है. लखनऊ में भी मौसम में बदला हुआ दिख रहा है. दिन में धूप के कारण गर्मी और उमस जैसी स्थिति रहेगी. दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. वहीं, शाम को तापमान में गिरावट होगी. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक रह सकता है

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को यूपी के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि 11 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इसके साथ ही साथ 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद जताई गई है.

ये भी पढ़ें- Weather News: इन राज्यों में चक्रवात का असर जारी, असम-मेघालय में बादल फटने की आशंका

इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस तरह 8 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर के कही बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से नहीं जारी की गई है. वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि रात में कोहरा भी दस्तक दे रहा है. फिलहाल अभी कुछ जिलों में बेहद हल्की बौछारें हो सकती हैं. इसके बाद यह सिलसिला थम जाएगा.

यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.1 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 2.4 मिमी के सापेक्ष 4 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से दिनांक 30, सितंबर 2023 तक 619.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 746.2 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है.

 

MORE NEWS

Read more!