Weather News: गुरुवार सुबह तक इन इलाकों में होगी बारिश, चक्रवात मिचौंग का असर बरकरार

Weather News: गुरुवार सुबह तक इन इलाकों में होगी बारिश, चक्रवात मिचौंग का असर बरकरार

चक्रवाती तूफान मिचौंग के कमजोर पड़ने के साथ ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में बुधवार को मध्यम बारिश हुई, जबकि गजपति जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की. 

Cyclone MichongCyclone Michong
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 06, 2023,
  • Updated Dec 06, 2023, 4:36 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान मिचौंग अब कमजोर हो गया है और बुधवार सुबह 5.30 बजे खम्मम से लगभग 50 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, गन्नावरम (विजयवाड़ा) से 110 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और जगदलपुर से 250 किमी दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था. राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने कहा कि सिस्टम के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों के दौरान एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है.

हालांकि ओडिशा के लिए अब चक्रवात का कोई खतरा नहीं है. मिचौंग गंजम, गजपति, कालाहांडी, कंधमाल और नबरंगपुर जिलों में व्यापक बारिश का कारण बनेगा, जबकि मलकानगिरी, कोरापुट और रायगड़ा में भी मंगलवार रात को बहुत भारी बारिश हुई, विशेष राहत आयुक्त ( एसआरसी) कार्यालय ने इसकी जानकारी दी.
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य की औसत वर्षा 6.5 मिमी दर्ज की गई, जिसमें कोरापुट जिले के पोट्टांगी ब्लॉक में सबसे अधिक 106.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ेंः Weather Warning: चक्रवाती तूफान का अनुमान, 100 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा 

इन जगहों पर भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी के अनुसार, गंजम, गजपति, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरी और रायगड़ा जिलों में गुरुवार सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी. गजपति जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण बुधवार को सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. एक अधिकारी ने बताया कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बुधवार को बंद रहेंगे.

ओडिशा में चक्रवात का खतरा हुआ कम

विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि ओडिशा के लिए अब चक्रवात का डर नहीं है क्योंकि यह मंगलवार दोपहर को आंध्र प्रदेश से निकल गया है. साहू ने कहा, "जिला अधिकारियों को बारिश कम होने के बाद नुकसान की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. रिपोर्ट की जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा.हालांकि, आईएमडी के सूत्रों ने कहा कि राज्य में बुधवार शाम तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. मंगलवार को आंध्र प्रदेश में दस्तक देने के बाद चक्रवात धीरे-धीरे कमजोर हो गया है. भूस्खलन की प्रक्रिया के दौरान, भीषण चक्रवाती तूफान 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की गति के साथ गुजरा.

ये भी पढ़ें: Michaung Cyclone: क्या दिल्ली और उत्तर भारत में मिचौंग तूफान का असर होगा? मौसम विज्ञानी ने स्थिति स्पष्ट की 

 

MORE NEWS

Read more!