
पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है और फिलहाल इसमें राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दिन के तापमान में गिरावट हो रही है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर के लोग कोहरे और शीतलहर के साथ उठे. राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी यही स्थिति है. पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के बाद सर्दी के और बढ़ने की आशंका है. हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज शीतलहर जारी है. लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में साल की सबसे ठंडी रात रही. यहां मिनिमम टेम्परेचर माइनस 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह से घाटी के कुछ हिस्सों में भी कोल्ड वेव और कोहरे की स्थिति है.मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि इस पूरे हफ्ते घना कोहरा बना रहने की स्थिति है.
दिल्ली-NCR का तापमान तो स्थित रहेग लेकिन बाकी राज्यों में शीतलहर बढ़ सकती है.आईएमडी ने वेस्टर्न हिमालयन रीजन में बर्फबारी, इस हफ्ते के आखिर में दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-NCR समेत नॉर्थ इंडिया के कई हिस्सों में घने कोहरे के लिए वेदर अलर्ट जारी किया है.आईएमडी के अनुसार 6 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. अगले 7 दिनों तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही कई राज्यों में शीतलहर के गहराने की भी आशंका जताई जा रही है. त्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना है. कश्मीर के डोडा, बडगाम, शोपिया की ऊंची पहाड़ियों पर बारिश की संभावना है. वहीं हिमाचल के चंबा, रोहतांग, किन्नौर और मनाली के ऊंचाई वाले हिस्से में बारिश की आशंका जताई गई है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में भी ठंड का कहर जारी है और न्यूनतम तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट आई है.रात के तापमान में यह बड़ी गिरावट पश्चिमी भारत पर असर डालने वाले एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के गुजरने की वजह से हुई है. इसके बाद पहाड़ी इलाकों से ठंडी और सूखी उत्तर-पश्चिमी हवाएं पूरे राज्य में चलीं. इस वजह से उत्तर प्रदेश के बीच के हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और ठंड में इजाफा हुआ है. IMD ने कहा कि अगले 24-48 घंटों में राज्य के दूसरे हिस्सों में न्यूनतम तापमान थोड़ा और गिर सकता है.इसके बाद गिरावट नहीं होगी और अगले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो सकती है. उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का असर कम नहीं हो रहा है.इसे देखते हुए लखनऊ में कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां 8 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. इस बीच, क्लास 9 से 12 तक की क्लास सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगी. राज्य के कुछ जिलों में भी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं.
बिहार में भी ठंड बढ़ गई है. सम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक प्रदेश में कोल्ड डे के साथ राज्य में घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है.बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान सारण छपरा में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसी तरह से हरियाणा और पंजाब में भी कई जगहों पर कड़ाके की ठंड जारी है. हरियाणा का नारनौल राज्य की सबसे ठंडी जगह रही. पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में भी 4.5 डिग्री सेल्सियस के साथ कड़ाके की ठंड रही.
मौसम विभाग के मुतबिक अमृतसर में 10.2 डिग्री , लुधियाना में 8 डिग्री, पटियाला में 7 डिग्री, जबकि गुरदासपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रहा.हरियाणा में हिसार में 3.6 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रहा, जहां टेम्परेचर बहुत ज़्यादा रहा. अंबाला में 9.2 डिग्री, रोहतक में 7.6 डिग्री, भिवानी में 4.8 डिग्री, जबकि करनाल में 7.2 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रहा. IMD के मुताबिक, दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में मिनिमम टेम्परेचर 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें-