30 नवंबर तक पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना, राजस्थान में भी बढ़ने वाली है ठंड

30 नवंबर तक पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना, राजस्थान में भी बढ़ने वाली है ठंड

हिमाचल प्रदेश में अभी तक बर्फबारी शुरू नहीं हुई है. पहाड़ों पर बर्फबारी होने या बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती है. लेकिन इस बार इन दोनों की कमी है. दिल्ली एनसीआर में भी पहाड़ों के मौसम का असर देखा जाता है. यही कारण है कि जब पहाड़ों पर ठंडी नहीं है तो दिल्ली में कहां से ठंड आएगी.

पहाड़ी राज्यों में लुढ़का पारापहाड़ी राज्यों में लुढ़का पारा
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 26, 2024,
  • Updated Nov 26, 2024, 5:52 PM IST

इस बार बारिश नहीं होने से उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड शुरू नहीं हो सकी है. नवंबर बीतने को है और लोग सर्दी का इंतजार कर रहे हैं. यहां तक कि तेज धूप निकलने पर लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. इसकी वजह यही है कि इस महीने बारिश का एकदम सूखा है. पहाड़ी राज्यों में जहां अभी तक बर्फबारी शुरू हो जाती है, वहां बर्फ की एक बूंद नहीं गिरी. बारिश की बात करें तो हिमाचल में 99 फीसद तो पंजाब में 78 फीसद तक बारिश की कमी है. यही वजह है कि पहाड़ों पर न तो बर्फबारी है और न ही मैदानी इलाकों में ठंड.

हिमाचल प्रदेश में अभी तक बर्फबारी शुरू नहीं हुई है. पहाड़ों पर बर्फबारी होने या बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती है. लेकिन इस बार इन दोनों की कमी है. दिल्ली एनसीआर में भी पहाड़ों के मौसम का असर देखा जाता है. यही कारण है कि जब पहाड़ों पर ठंडी नहीं है तो दिल्ली में कहां से ठंड आएगी. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति की बात करें तो यहां का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. हालांकि दिन के समय तेज धूप रहने से ठंड का असर नहीं देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने 29 नवंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. दूसरी ओर, हिमाचल के मैदानी इलाकों में कोहरा जारी रहेगा.

हिमाचल में 30 को बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब में भी ठंड नहीं है. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. पहाड़ों पर बारिश या बर्फबारी नहीं होने से पंजाब में ठंड की आमद नहीं हो रही है. लोग खेती-बाड़ी को लेकर परेशान हैं क्योंकि गेहूं की फसल पर इसका बुरा असर देखा जा सकता है. इसका कारण ये है कि हिमालय क्षेत्र में इस बार कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ ही बारिश या बर्फबारी लाता है जिससे ठंड बढ़ती है. पश्चिमी विक्षोभ की गैर मौजूदगी के बीच हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर को बर्फबारी की संभावना जताई गई है. 

ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान फेंगल पर बड़ा अपडेट, दिल्‍ली-NCR में गिरेगा तापमान, जानिए अन्‍य राज्‍यों के मौसम का हाल

राजस्थान में बढ़ेगी ठंड 

उधर मौसम विभाग ने राजस्थान में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. यहां के अधिकांश इलाकों में दिन के समय गर्मी तो सुबह शाम सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आगामी दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो घना कोहरा होने से आम जनजीवन भी प्रभावित रहेगा. सर्द हवाएं बढ़ेंगी और लोगों को ठिठुरन भी महसूस होगी.

मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार दिसंबर से जनवरी महीने तक राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. इसका प्रभाव भी नजर आने लगा है. मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. दिन और रात में ठंडी हवा चलने लगी है. राजस्थान में दिन की तुलना में रात ज्यादा ठंडी रहती है. इस बार मौसम विभाग ने कई सालों की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई है. 2 से 3 दिनों के अंदर राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने को मिलेंगे. नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में राजस्थान के अधिकांश क्षेत्र में ठंडी हवाएं चलने लगेगी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस बार पिछले सालों की तुलना में ज्यादा सर्दी रहेगी. माना जा रहा है कि सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली में फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची वायु की गुणवत्‍ता, धुंध के कारण ट्रेनें लेट, आज इतना रहा AQI

 

MORE NEWS

Read more!