दिल्‍ली में फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची वायु की गुणवत्‍ता, धुंध के कारण ट्रेनें लेट, आज इतना रहा AQI

दिल्‍ली में फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची वायु की गुणवत्‍ता, धुंध के कारण ट्रेनें लेट, आज इतना रहा AQI

ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्‍ली में प्रदूषण का प्रकोप बढ़ गया है. साथ ही धुंध से भी लोगों को परेशानी हो रही है, जिसकी वजह से कई ट्रेनें लेट हो रही हैं. आज राजधानी दिल्‍ली में कई जगहों पर एक्‍यूआई 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है.

Advertisement
दिल्‍ली में फिर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची वायु की गुणवत्‍ता, धुंध के कारण ट्रेनें लेट, आज इतना रहा AQIदिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली. (सांकेतिक फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह फिर धुंध और कोहरे की मोटी परत छाई हुई है. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली में एक्यूआई 420 था. सीपीसीबी के सुबह 8 बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार हवा की गुणवत्‍ता का स्‍तर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. आनंद विहार में एक्यूआई 457, अशोक विहार में 455, चांदनी चौक में 439 और आरके पुरम में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया. 

0-50 के बीच का एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर श्रेणी में  माना जाता है. इससे ऊपर इसे गंभीर प्लस माना जाता है. वहीं, सुबह विजिबिल‍िटी कम होने के कारण कई ट्रेनें लेट हुईं.

कई ट्रेनें हुईं लेट 

शाबी (कानपुर से नई दिल्ली) 39 मिनट देरी से आई, आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर जाने वाली जनसर्धन एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से आई, हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 110 मिनट देरी से आई, पुरानी दिल्ली से जैसलमेर जाने वाली रुणिचा एक्सप्रेस 24 मिनट देरी से आई. 22 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 371 दर्ज किया गया था. 

ये भी पढ़ें - इस मौसम में किन फसलों की करें बुवाई और कटाई, अलग-अलग राज्यों की देखें लिस्ट

कई हफ्तों से हवा खराब 

बीते कुछ दिनों में दिल्‍ली के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है. सुबह-शाम सर्दी बढ़ गई है. आने वाले कुछ दिनों में यहां कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. मालूम हो कि पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली गंभीर वायु गुणवत्ता और घने धुंध से जूझ रही है.

प्रदूषण पर मंत्री का बयान

इससे पहले 22 नवंबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण IV के कार्यान्वयन को देखने के लिए नरेला-सिंघु सीमा का निरीक्षण किया. ग्रैप-4 के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में पंजीकृत बीएस-IV और डीजल से चलने वाले मध्यम माल वाहनों (एमजीवी) और भारी माल वाहनों (एचजीवी) की आवाजाही पर प्रतिबंध है.

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गोपाल राय ने शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की कोशिशों पर बात की. उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. ग्रैप 4 लागू होने के बाद प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आज हमें कई शिकायतें मिली हैं कि वाहनों को बिना उचित जांच के दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है, इसलिए वह खुद इसका निरीक्षण करने आए हैं. (एएनआई)

POST A COMMENT