भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर बहत ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी से बेहद भारी बारिश का एक नया दौर आने वाला है. आईएमडी ने इसे मॉनसूनी गर्त और एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का संगम बताया है. IMD ने अगले दो दिनों तक पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान लगाया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र्र, केरल, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में 3 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका है. वहीं अगले 5 दिनों तक देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को आमतौर पर बादल छाए रहने, भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. सोमवार को दिल्ली के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से दो डिग्री कम है.
आईएमडी ने पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के बाकी जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. तीन सितंबर से राज्य में मौसम में सुधार होने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मानसून जोरदार रहा. राज्य मौसम विभाग की मानें तो रविवार को तापमान में -1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. 24 घंटों में, बठिंडा में राज्य में सबसे अधिक 60.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में बहुत भारी से लेकर बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 72 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को ऊना, बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बहुत भारी से बेहद भारी बारिश का अनुमान लगाया है और भूस्खलन, अचानक बाढ़, भू-धंसाव, जलभराव और जलाशयों के उफान की चेतावनी दी है.
उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसके देखते हुए सभी जिलों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 1 सितंबर को प्रदेश के 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में नदियों के जलस्तर पर रात में खासतौर पर नजर रखी जाए. साथ ही लोगों को हर समय अलर्ट किया जाए. देहरादून में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते हुए डीएम सचिन बंसल ने देहरादून के कक्षा 1 से 12वीं के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें-