महिला की मौत के बाद शोक में डूबे परिजनगुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बागेरी में खाद लेने पहुंची आदिवासी महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो दिन से खाद की लाइन में लगी हुई थीं. मंगलवार को भूरियाबाई यूरिया लेने बागेरी खाद वितरण केंद्र पर पहुंची थी, लेकिन उस दिन खाद नहीं मिल पाई तो वह बुधवार को भी लाइन में लगी रहीं. लेकिन बुधवार को भी खाद न मिल पाने के कारण भूरियाबाई रात में केंद्र के बाहर कड़ाके की सर्दी में सो गई.
स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद महिला को अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. तभी एक किसान ने अपने निजी वाहन में महिला को बमोरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,लेकिन महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें गुना रेफर कर दिया गया. लेकिन, आदिवासी महिला की मौत हो गई. मृतक भूरिया बाई (50) कुसेपुर गांव की रहने वाली थीं.
महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे किसान ने बताया कि एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे निजी वाहन में अस्पताल पहुंचाया गया. गरीब किसान का कोई नहीं होता. वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के दौरे पर पहुंचते ही महिला किसान की मौत से हड़कंप मच गया. इस मामले में सिंधिया ने पीड़ित परिवार की मदद को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए हैं. हालांकि, खाद की किल्लत के मामले में सिंधिया ने जवाब देने से इनकार कर दिया.
महिला की मौत से प्रशासन बैकफुट पर आ गया है. कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि महिला का शुगर लेवल बढ़ गया था, जिसके चलते मौत हो गई. रात अधिक होने के कारण एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई. गुना में खाद की उपलब्धता है. किसान बिल्कुल परेशान न हों. किसानों से अपील है कि खाद वितरण केंद्रों पर रात में न रुके. सुबह शाम तक टोकन बांटे जा रहे हैं, प्रशासन किसानों के साथ है.
दरअसल, इन दिनों रबी सीजन की बुवाई पीक पर है और किसानों को खाद की बहुत जरूरत है. लेकिन, गोदाम पर पर्याप्त खाद उपलब्ध न होना और वितरण व्यवस्था ठीक न होने के कारण दिन में ही नहीं रात में भी वितरण केंद्र पर रात्रि जागरण करना पड़ रहा है. यह स्थिति जिला मुख्यालय के नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी के डबल लॉक गोदाम के अलावा बमोरी के बागेरी केंद्र पर है. सबसे ज्यादा विवाद की स्थिति बागेरी गोदाम पर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, यहां 274 रुपये का बैग ब्लैक में 400 रुपए तक बेचा जा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today