Rainfall Alert: पहाड़ों में आज और कल भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rainfall Alert: पहाड़ों में आज और कल भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

अगले 7 दिनों (30 जनवरी से 05 फरवरी) के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय और नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.

Tamil Nadu FloodTamil Nadu Flood
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Jan 31, 2024,
  • Updated Jan 31, 2024, 7:00 AM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 04 फरवरी तक बारिश का दौर चलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी और 1 फरवरी को तेज बारिश का दौर देखा जा सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में इस इलाके में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी देखी जाएगी जिसकी पहले घोर कमी दर्ज की गई. हाल के दिनों तक इन क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी नहीं हो रही थी जिससे सूखे के हालात थे. लेकिन अब बारिश और बर्फबारी के पूरे आसार बन रहे हैं.

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 6 दिनों (30 जनवरी से 04 फरवरी) के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है और उसके बाद इसमें काफी कमी आएगी. 31 जनवरी और 01 फरवरी को कश्मीर घाटी, हिमाचल प्रदेश, 31 जनवरी, 2024 को उत्तराखंड में भी भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है.

क्या कहा मौसम विभाग ने

31 जनवरी और 01 फरवरी के दौरान पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा और उत्तर प्रदेश में छिटपुट से छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. 31 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में और 31 जनवरी और 01 फरवरी, 2024 को उत्तराखंड में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है. पंजाब और हरियाणा में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Snowfall Alert: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू, आगे कैसा रहेगा मौसम-एक्सपर्ट से जानिए

अगले 7 दिनों (30 जनवरी से 05 फरवरी) के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय और नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. 

02 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा/बर्फबारी की भी संभावना है और 31 जनवरी और 02 फरवरी, 2024 को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है. अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 31 जनवरी, 02 फरवरी को और 03 फरवरी, 2024 को अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहेगा.

कहां कैसा रहेगा मौसम

31 जनवरी और 01 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और 31 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 31 जनवरी-02 फरवरी के दौरान ओडिशा में सुबह के समय कुछ घंटों के लिए अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 31 जनवरी को उत्तरी राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार में ऐसी ही स्थिति रहेगी. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: एक फरवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना, कोहरा-शीतलहर का भी रहेगा असर

अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में शीत लहर की स्थिति की संभावना नहीं है.

 

MORE NEWS

Read more!