दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों में बुधवार रात बारिश हुई. बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे. इससे तैयार फसलों पर बुरा असर होगा क्योंकि कई फसलें कटने की स्थिति में हैं. अब ये फसलें पानी से भीग जाएंगी. इन फसलों में सरसों, गेहूं का नाम प्रमुख है. साथ ही ओलावृष्टि से आम के बौर को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. आम के बौर झड़ जाएंगे. दक्षिण हरियाणा में भारी बारिश से सरसों की फसल पर बुरा असर देखा जाएगा क्योंकि कई इलाकों में कटाई चल रही है या जल्द ही शुरू होने वाली है.
इससे पहले मौसम विभाग ने एक अपडेट में बताया, एनसीआर (मानेसर) कोसली (हरियाणा) जजाऊ (यूपी) धौलपुर (राजस्थान) में मध्यम से भारी वर्षा और बिजली (30-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) के साथ ओलावृष्टि/तूफान आने की संभावना है. दक्षिण दिल्ली (डेरामंडी), सोहाना, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) खैर, अलीगढ़, आगरा (यूपी) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली (30-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: अकोला में मार्च के दूसरे सप्ताह में तापमान 41°C पार, दो दिनों तक हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा, एनसीआर (फरीदाबाद, बल्लभगढ़) नूंह (हरियाणा) अतरौली, कासगंज, इगलास, सिकंदराराऊ, गंजडुंडवारा, हाथरस, जलेसर, एटा, टूंडला, मैनपुरी, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद (यूपी) भिवारी, खैरथल, भरतपुर, बयाना (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने गुरुवार से राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. गुरुवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीकानेर और जयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग और जैसलमेर, फलौदी, नागौर में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: आज दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मौसम लेगा करवट, इन जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट
16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है और शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. अगले 48 घंटों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. 14 मार्च को बाड़मेर और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट आने से 'लू' से राहत मिलने की संभावना है. गुरुवार सुबह तक 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग की ओर से जारी एक विशेष प्रेस विज्ञप्ति में 13 मार्च से 17 मार्च, 2025 तक उत्तराखंड में होने वाली बारिश, आंधी और बर्फबारी के बारे में चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, निचले क्षोभमंडल स्तरों पर प्रेरित चक्रवाती सर्कुलेशन के साथ, क्षेत्र में महत्वपूर्ण मौसम परिवर्तन लाने की संभावना है.