पूर्वोत्‍तर समेत कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, यूपी-बंगाल में लू की चेतावनी, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

पूर्वोत्‍तर समेत कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, यूपी-बंगाल में लू की चेतावनी, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्‍यों में बारिश के आसार हैं. इस बीच, पूर्वोत्तर भारत में 5 दिनों तक गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हाेने की आशंका है. इसके अलावा अगले 5-6 दिन उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है और एक-दो दिन पश्चिम बंगाल में लू चलने की संभावना है.

IMD issues rain alert for northeastIMD issues rain alert for northeast
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 14, 2025,
  • Updated May 14, 2025, 8:21 AM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बीते दिन बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के उत्तरी भाग के कुछ भागों में आगे बढ़ गया. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उससे सटे मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 14-19 मई के दौरान उत्तर प्रदेश में, 15-17 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में और 14-15 मई 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल और झारखंड के गंगा के मैदानी इलाकों में लू चलने की संभावना है.

भारी से अत्‍यधिक भारी बारिश की आशंका

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में 3 ट्रफ और 3 साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन के कारण कई राज्‍यों में बारिश के हालात तो कुछ राज्‍यों में लू की स्थित‍ि पैदा हो रही है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.

14-17 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, 13-14 को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश की आशंका है. वहीं, 13-17 मई के दौरान असम और मेघालय, 14 मई को मेघालय में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. 

दिल्‍ली में जारी रहेगा लू का असर

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो यहां आज और कल आंशि‍क रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन लू का असर बना रहेगा. दिल्‍ली में अध‍िकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने वाला है. हालांकि, शुक्रवार को बारिश का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

महाराष्‍ट्र-गोवा में भी बारिश-आंधी का अलर्ट

पश्चिम भारत की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, यहां 17 मई तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा आज गुजरात राज्य में 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है और मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है, जो 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 

छत्‍तीसगढ़ में आंधी-तूफान का दिखेगा असर

आईएमडी के मुताबिक 17 मई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 15-17 मई के दौरान झारखंड, 13-15 मई के दौरान ओडिशा और आज विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की आशंका है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 और 16 मई को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, 14-16 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही हल्‍की से लेकर मध्‍यम बारिश भी हो सकती है. 14 मई को पूर्वी राजस्थान में, जबकि‍ 16-19 मई के दौरान उत्तराखंड में ऐसा मौसम हो सकता है. 

MORE NEWS

Read more!