पंजाब में बाढ़ का कहर, 1200 से ज़्यादा गांव डूबे, सरकार ने पूरे राज्य को किया आपदा क्षेत्र घोषित

पंजाब में बाढ़ का कहर, 1200 से ज़्यादा गांव डूबे, सरकार ने पूरे राज्य को किया आपदा क्षेत्र घोषित

पंजाब में मूसलधार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ ने भयानक रूप ले लिया है. 23 जिलों के 1200 से अधिक गांव प्रभावित हैं. राज्य सरकार ने पूरे पंजाब को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य तेज कर दिए हैं.

पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर  पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 03, 2025,
  • Updated Sep 03, 2025, 11:47 AM IST

पंजाब में इस बार मॉनसून की तेज बारिश और बांधों से जल छोड़ने की वजह से बाढ़ की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है. राज्य के सभी 23 जिलों में लगभग 1200 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. सरकार ने पूरे पंजाब को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है. आपको बता दें हाल ही में हिमाचल प्रदेश को भी आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है. इस साल लगातार हो रही बारिश की वजह से ना सिर्फ पहाड़ी इलाकों में बल्कि मैदानी इलाकों में भी काफी क्षति पहुंची है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. 

फसलों और पशुपालन को भारी नुकसान

लगभग 3.75 लाख एकड़ खेत, विशेषकर धान के खेत, पानी में डूब गए हैं. यह नुकसान फसल कटाई के ठीक पहले हुआ है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक चोट लगी है. इसके साथ ही, पशुओं की मौत भी बड़ी संख्या में हुई है, जो ग्रामीणों के जीवनयापन के लिए गंभीर समस्या बन गई है क्योंकि ज्यादातर लोग पशुपालन और डेयरी पर निर्भर हैं.

सरकारी प्रयास और राहत कार्य

राज्य और जिला प्रशासन लगातार प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को तेज करने में लगा हुआ है. सभी विभाग आपातकालीन सेवाओं को बहाल करने और प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि, बारिश अभी जारी है और स्थिति और बिगड़ने की संभावना बनी हुई है, इसलिए राहत कार्यों को और तेजी से चलाना जरूरी है.

सरकार ने जारी किए निर्देश

मुख्य सचिव केपी सिन्हा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2025 के तहत कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं:

  • जिला मजिस्ट्रेट्स को आपदा से निपटने के लिए आवश्यक आदेश जारी करने का अधिकार दिया गया है.
  • सभी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को प्रभावित लोगों को तुरंत राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे.
  • सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को पूरी तत्परता से निभाएं और कर्मचारी हर हाल में ड्यूटी पर रहें.
  • पब्लिक वर्क्स विभाग, जल संसाधन विभाग और पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) को अपनी सेवाएं यथाशीघ्र बहाल करनी होंगी.
  • सभी विभाग सुनिश्चित करें कि लोगों, सामान और जरूरी सेवाओं का निर्बाध आवागमन हो.
  • सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को मोबाइल और लैंडलाइन कनेक्टिविटी को तुरंत बहाल करना होगा.
  • स्थानीय संस्थाएं जैसे पंचायत और शहरी निकाय राहत कार्यों में पूरा सहयोग करें.

पंजाब की बाढ़ स्थिति गंभीर है और इससे निपटने के लिए सभी स्तरों पर सतर्कता और सहयोग की जरूरत है. सरकार और प्रशासन के साथ-साथ आम जनता का भी इस मुश्किल समय में एकजुट होना आवश्यक है ताकि जल्दी से जल्दी स्थिति सामान्य हो सके और प्रभावित लोगों को राहत मिल सके.

MORE NEWS

Read more!