Weather Update: उत्तर भारत में कोहरा और बर्फबारी की चेतावनी, जनवरी में भारी बारिश का भी अनुमान

Weather Update: उत्तर भारत में कोहरा और बर्फबारी की चेतावनी, जनवरी में भारी बारिश का भी अनुमान

उत्तर भारत में अगले हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 जनवरी को हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और आसपास के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश के साथ घना कोहरा जारी रहेगा. मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है.

AAJ KA MAUSAMAAJ KA MAUSAM
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Jan 19, 2026,
  • Updated Jan 19, 2026, 7:05 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) जल्दी-जल्दी उत्तर भारत और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेंगे. इनकी वजह से 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और आसपास के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

22 से 24 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इससे किसानों और आम लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.

जारी रहेगा कोहरे का कहर

अगले 2-3 दिन तक उत्तर भारत और बिहार के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय कोहरा (Dense Fog) बहुत घना रहने वाला है. पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. दिल्ली में सफदरजंग माप स्टेशन पर दृश्यता बिल्कुल शून्य रही.

तापमान की स्थिति

पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडी जगह अमृतसर (पंजाब) रही, जहां तापमान केवल 1.7°C दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तापमान 1-4°C के बीच रहा. कई हिस्सों में ठंड का प्रभाव महसूस हुआ और कुछ जगहों पर हल्की ठंड (Cold Wave) भी रही.

आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर: 18 से 21 जनवरी तक हल्की बर्फबारी, 22 से 24 जनवरी तक अधिक बारिश/बर्फबारी, 23 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना. उत्तराखंड में 18, 21, 22 जनवरी को हल्की बारिश/बर्फबारी, 23-24 जनवरी को फैली हुई बारिश/बर्फबारी, 23-24 जनवरी को थंडरस्टॉर्म की संभावना.

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश: 22-24 जनवरी के बीच हल्की बारिश, 22-23 जनवरी को कुछ हिस्सों में तूफानी हवा और बारिश हो सकती है.

तापमान में हो सकता है बदलाव

अगले चार दिनों में उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 3-5°C की बढ़ोतरी की संभावना है. गुजरात और पूर्वी भारत में अगले 3 दिनों में 2-3°C की बढ़ोतरी रहेगी.

इन राज्यों के लिए चेतावनी

  • उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 19 जनवरी तक घना कोहरा, और 20 जनवरी तक कुछ जगहों पर कोहरा रहेगा.
  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और पश्चिमी राजस्थान में अगले 19-21 जनवरी तक कोहरा रहेगा.
  • हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में 19-21 जनवरी तक ठंड की चेतावनी (Cold Wave) है.

ये भी पढ़ें: 

अलवर के किसानों की फसल पर पाले का कहर, सरसों और सब्जियों को नुकसान का खतरा
पंजाब के किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब मिलेगी ये राहत

MORE NEWS

Read more!