घनघोर कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत, IMD ने जारी किया अलर्ट

घनघोर कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने 15 और 16 जनवरी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं, धुंध ने एक बार फिर दिल्ली-NCR के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है.

घने कोहरे का अलर्टघने कोहरे का अलर्ट
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 15, 2025,
  • Updated Jan 15, 2025, 8:01 AM IST

उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड की गिरफ्त में हैं. वहीं, दिल्ली-NCR में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है, पहाड़ों से चल रही सर्दीली हवाओं के कारण राजधानी में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मंगलवार रात दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार यानी आज बहुत घने कोहरे और हल्की बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह दिल्ली-NCR के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि शाम के वक्त बादल छाए रहने और एक या दो बहुत हल्की बारिश के आसार हैं. साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर के साथ भीषण कोहरा परेशानी का सबब बना हुआ है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने 15 और 16 जनवरी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं, धुंध ने एक बार फिर दिल्ली-NCR के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है. वाहन चालकों को सड़क तक दिखाई नहीं दे रही है. आज यानी 15 जनवरी की सुबह दिल्ली-NCR में गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आ रही हैं. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को इमरजेंसी लाइट जलाकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया. वहीं, आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें:- मकर संक्रांति के बाद UP में मौसम लेगा करवट, घने कोहरे के साथ अगले 48 घंटे में होगी बारिश

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक राज्य में 16 जनवरी को मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है, जिसमें 2500 मीटर से नीचे के कुछ इलाकों, तलहटी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. राज्यभर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है.

इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार

पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान माइनस में बना हुआ है, जिससे शीतलहर जारी है. इधर, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़-झारखंड में शीतलहर के साथ भीषण कोहरा परेशानी का सबब बना हुआ है. इसी आईएमडी ने कई राज्यों में आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

कई राज्यों में बारिश से फसल बर्बाद

दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले पखवाड़े में कई राज्यों में पश्चिम विक्षोभ से हुई बेमौसम बारिश का असर देखने को मिला. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में सब्जी और रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही ओलावृष्टि से कई फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे किसान काफी चिंतित हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में किसानों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान से बचने के लिए सलाह दी गई है.

MORE NEWS

Read more!