Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मॉनसून काफी सक्रिय है, जिसके चलते हल्की और मध्यम बारिश के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं अगले एक सप्ताह के दौरान मॉनसून की गतिविधियों में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह के दौरान मॉनसून मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में ज्यादा सक्रिय नहीं रहेगा. इसलिए इन हिस्सों में तेज या भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, जिन राज्यों में बहुत कम बारिश हुई थी उन राज्यों में बारिश की गतिविधि बढ़ गई है. दरअसल, नमी से भरी मॉनसून ट्रफ देश के उत्तरी आधे हिस्से में स्थानांतरित हो गई है, जिससे बारिश पूर्व और उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों तक सीमित हो गई है. मालूम हो कि इन राज्यों में पीछे कम बारिश हुई थी.
आईएमडी के अनुसार, पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों और सिक्किम में रविवार तक बारिश होने की संभावना है. दरअसल, झारखंड में शनिवार और रविवार को; बिहार में रविवार को; सिक्किम में शनिवार और रविवार को मध्यम से तेज बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर-पूर्व भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले चार से पांच दिनों के दौरान मध्यम से तेज बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मौसम में किसी भी बदलाव के लिए अगले सात दिनों तक इंतजार करना होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, 19 अगस्त से पूर्वी-मध्य भारत के ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में एक सप्ताह तक बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी के गोरखपुर समेत इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, जानें- मौसम का ताजा अपडेट
मालूम हो कि भारत में मौसम को चार मंडल- पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और दक्षिण प्रायद्वीप में विभाजित किया गया है. वहीं मौसम के ये चार मंडल 36 उप-मंडलों में विभाजित हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को, मौसम के इन 36 उप-मंडलों के बीच केरल में सबसे ज्यादा मॉनसूनी बारिश की कमी (-40 प्रतिशत) दर्ज की गई. वहीं पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में हालिया मॉनसून के प्रभाव से बारिश की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. फिलहाल, केरल के बाद झारखंड (-36 प्रतिशत) और बिहार (-32 प्रतिशत) केवल दो उप-मंडल हैं जहां 30 प्रतिशत से अधिक मॉनसूनी बारिश की कमी है. वहीं, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में मॉनसूनी बारिश की स्थिति में और सुधार हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Rain: अभी तक सूखे से परेशान थे किसान, अब दो दिन में ही टूट गया बारिश का 54 साल का रिकॉर्ड
मॉनसून ट्रफ के अलावा, देश के उत्तरी हिस्सों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आने से भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत की पहाड़ियों, विशेष रूप से उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, गुरुवार और रविवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में; रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में; और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गुरुवार और रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है.