भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान में बारिश में कमी आने की बात कही है तो वहीं गुजरात और दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर अभी तक जारी है. आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान पर एक गहरा दबाव का क्षेत्र बना है और इसकी वजह से भारी बारिश हो रही है. यही दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान समेत उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र के साथ-साथ कच्छ में भारी बारिश की वजह बना है. हालांकि आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान में बारिश में कमी की आशंका जताई गई है.
आईएमडी के अनुसार अगले तीन दिनों में राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं और आंधी की संभावना है. बारिश की गैरमौजूदगी में उमस बढ़ती जा रही है. मंगलवार को हालांकि बारिश की आशंका जताई गई थी लेकिन आईएमडी के अनुमान गलत साबित हुए. हालांकि बादलों का डेरा आसमान में बना रहा.
कई दिनों की भारी बारिश के बाद, पूरे राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से यह अहम जानकारी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान - जिसमें कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर डिविजन शामिल हैं - में अगले सप्ताह बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे कम होंगी, और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी. राज्य के पश्चिमी हिस्सों में भी ऐसा ही रुख रहने की संभावना है, जहां बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आने की उम्मीद है.
11 सितंबर से कम से कम एक सप्ताह तक अधिकांश जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में, सिरोही जिले में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. सिरोही के माउंट आबू में सबसे अधिक 65 मिमी बारिश दर्ज की गई.
हिमाचल प्रदेश में मौसम फिलहाल साफ है और सभी जिलों में राहत की स्थिति है. IMD ने 10 सितंबर से बारिश में कमी आने और मौसम के खुलने की उम्मीद जताई है. हालांकि कई जिलों में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा अब आगामी दिनों में साफ मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 10 से 12 और 15 सितंबर 2025 तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. जबकि 13 और 14 सितंबर 2025 को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है तथा 13 सितंबर 2025 को कहीं कहीं पर एक या दो बार भारी बारिश की संभावना है.
आईएमडी ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में 13 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. यहां स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार बुधवार को पश्चिम और पूर्वी कामेंग, पक्के केसांग, क्रा दादी, कुरुंग कुमे, कामले, लोअर सुबनसिरी, अपर सुबनसिरी, लेपा राडा, पश्चिम और पूर्वी सियांग, लोअर दिबांग घाटी, चांगलांग और नामसाई जिलों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. राज्य के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें-