Monsoon Rain: पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश

Monsoon Rain: पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश

मॉनसून जाते-जाते भी कुछ क्षेत्रों में तबाही मचा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी में मंगलवार तक राज्य की सबसे अधिक 152 मिमी बारिश दर्ज की गई.  उधर, ओडिशा के कम से कम 11 जिलों में बुधवार सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हुई है. जिससे वहां जन जीवन प्रभावित हुआ है. कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी.

कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 04, 2023,
  • Updated Oct 04, 2023, 7:47 PM IST

कम दबाव के क्षेत्र के कारण बुधवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश जारी रही. इसकी वजह से जन जीवन प्रभावित है. मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 5 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसमें कहा गया है कि इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. हालांकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण पिछले 24 घंटों में ओडिशा में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के कार्यालय ने एक और दिन और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. 

मॉनसून जाते-जाते भी कुछ क्षेत्रों में तबाही मचा रहा है. मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि ओडिशा के कम से कम 11 जिलों में बुधवार सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हुई है. जिससे वहां जन जीवन प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. विभाग के अनुसार 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर शाम 5.30 बजे तक राज्य में औसत वर्षा 57.3 मिमी थी, जबकि अक्टूबर की औसत मासिक वर्षा 114.7 मिमी रिकॉर्ड हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather News: हथिया नक्षत्र की बारिश धान की फसल को दे रही जीवनदान, किसानों के खिले चेहरे

भारी बारिश की चेतावनी

इस बीच, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जिसमें बुधवार सुबह 8.30 बजे तक सुंदरगढ़, देवगढ़, अंगुल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) की भविष्यवाणी की गई थी. मौसम कार्यालय ने कहा कि झारसुगुड़ा, संबलपुर, बौध, ढेंकनाल, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

झारखंड में जारी है बारिश

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कम दबाव प्रणाली के प्रभाव से झारखंड में बारिश जारी है, जो अब राज्य के दक्षिणी हिस्से में हो रही है. गढ़वा जिले के धुरकी में मंगलवार तक राज्य की सबसे अधिक 152 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक 11.7 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले में 78 मिमी बारिश हुई है. उधर, कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर रात भर और बुधवार सुबह भारी बारिश हुई. 

इन स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान

 मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वानुमान लगाया कि दक्षिण बंगाल के झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भारी बारिश होगी. विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर तक उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, मालदा और उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- सिक्किम में बादल फटा, तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़, सेना के कई जवान लापता

 

MORE NEWS

Read more!