यूपी में 18 की मौत, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, उत्तराखंड, बंगाल और हिमाचल में अलर्ट जारी

यूपी में 18 की मौत, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, उत्तराखंड, बंगाल और हिमाचल में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, और उत्तराखंड, हिमाचल, बंगाल व केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी. जानें मॉनसून के कहर की पूरी रिपोर्ट.

मॉनसून अलर्टमॉनसून अलर्ट
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 20, 2025,
  • Updated Jul 20, 2025, 7:03 PM IST

मॉनसून की बारिश ने उत्तर प्रदेश में भारी तबाही मचाई है. बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 8 लोग डूबने से मरे और 2 की मौत सांप काटने से हुई. जिला-वार देखें तो चित्रकूट, मुरादाबाद, गाज़ीपुर, बांदा, महोबा और ललितपुर में मौतें दर्ज की गई हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान के कई शहरों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली जैसे शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

  • अजमेर में दरगाह इलाके में पानी के तेज बहाव में कई लोग बह गए, जिन्हें लोगों ने मिलकर बचाया.
  • आना सागर झील ओवरफ्लो हो गई है और आसपास के इलाकों में पानी भर गया है.
  • बूंदी के नैनवा में 234 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो राज्य में सबसे ज्यादा रही.
  • सरकार ने SDRF टीमों की मदद से लोगों को बचाया और राहत कार्य शुरू किए हैं.

उत्तराखंड में रेड अलर्ट

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र – नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में रविवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी के साथ-साथ बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट है. प्रशासन ने यात्रियों को ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से मना किया है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश

  • हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
  • मंडी और कुल्लू जिले में सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
  • 141 सड़कें बंद हैं और कई जगह बिजली व पानी की सप्लाई बाधित है.

केरल में रेड अलर्ट, नॉर्थ जिलों में तेज़ बारिश

  • केरल के 5 उत्तरी जिलों – मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
  • वायनाड और कोझीकोड में रातभर तेज़ बारिश हुई.
  • प्रशासन ने हाई अलर्ट पर रहकर राहत और बचाव की तैयारियां की हैं.
  • अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भूस्खलन से सड़कें बंद
  • अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले में लगातार बारिश से सड़कें बंद हो गई हैं.
  • आलो-लिकाबली रोड कई जगहों पर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त है.
  • मशीनों से मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन बारिश के कारण दिक्कत हो रही है.
  • सिक्किम और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-10 भी भूस्खलन के कारण बंद है.

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से थोड़ा कम है. देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने तबाही मचाई है. कई राज्यों में अलर्ट जारी है और प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है. सभी नागरिकों से अपील है कि सावधानी बरतें, नदियों और झीलों के पास न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

MORE NEWS

Read more!