महाराष्ट्र और गुजरात में कब बढ़ेगी ठंड, दिल्ली सहित अन्य राज्यों का पढ़ें मौसम अपडेट

महाराष्ट्र और गुजरात में कब बढ़ेगी ठंड, दिल्ली सहित अन्य राज्यों का पढ़ें मौसम अपडेट

अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद 2 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 18, 2024,
  • Updated Nov 18, 2024, 7:24 PM IST

मौसम विभाग ने बताया है कि महाराष्ट्र और गुजरात सहित देश के प्रमुख कृषि प्रधान राज्यों में आने वाले 4-5 दिनों में तापमान में गिरावट आएगी. यहां के किसानों को ठंड का इंतजार है क्योंकि रबी फसलों के लिए तापमान में कुछ गिरावट की जरूरत है, वरना फसलों की बुवाई से लेकर अंकुरण और उपज पर असर होगा. गुजरात में सामान्य तापमान रबी फसलों के मुताबिक नहीं है जिससे किसानों ने बुवाई के काम को रोक रखा है. जिन फसलों की खेती हुई है, उन फसलों को भी अधिक तापमान से फर्क पड़ रहा है. यही हाल महाराष्ट्र का भी है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी जिससे फसलों को फायदा हो सकता है.

मौसम विभाग ने कहा है, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद 2 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.

ये भी पढ़ें: हवा के बदले रुख से कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, पढ़ें मौसम का अपडेट

दिल्ली में कोहरा कब तक?

दिल्ली-एनसीआर में मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग के सीनियर साइंटिस्ट नरेश कुमार ने जानकारी दी है. कोहरे के बारे में उन्होंने कहा कि कई दिनों से उत्तर पश्चिम के कई राज्यों में घना कोहरा देखा जा रहा है. घना कोहरा तब कहा जाता है जब विजिबिलिटी 50 मीटर से 200 तक हो. बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है जब विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो. इस तरह का कोहरा पहले पाकिस्तान से लेकर पंजाब तक में रहा और अब हरियाणा में देखने को मिल रहा है.

नरेश कुमार ने कहा कि इस तरह का घना कोहरा दिल्ली एनसीआर में भी रहा और यूपी में रहा. आने वाले दिनों का अनुमान है कि 5 दिनों तक हरियाणा और पंजाब में घना से लेकर बहुत घना कोहरा रहेगा. दिल्ली एनसीआर में मध्यम से लेकर घना कोहरा 3 से 4 दिन तक रहेगा. यूपी में भी 2-3 दिन तक रहेगा. उसके बाद उत्तर राजस्थान में भी ऐसी स्थिति रहेगी. उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में भी आने वाले 3-4 दिनों तक घना कोहरा रहेगा.

दिल्ली में कब होगी बारिश?

बारिश के बारे में नरेश कुमार ने कहा कि अभी कोई पश्चिम विक्षोभ नहीं है, इसलिए आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. मैदानी इलाकों में पूरी तरह से सूखा मौसम रहेगा और हिमालयी क्षेत्रों में भी मौसम में किसी तरह का बदलाव अभी नजर नहीं आ रहा है. आने वाले दिनों में 5-7 दिनों तक मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मौसम सूखा रहेगा.

ये भी पढ़ें: कई राज्‍यों में घने कोहरे की चेतावनी, दिल्‍ली-NCR में प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की स्थिति मंगलवार तक बनी रह सकती है, उसके बाद उसमें गिरावट की संभावना है. तापमान के बारे में नरेश कुमार ने बताया कि अभी न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट आई है, लेकिन सामान्य से अभी भी 2-4 डिग्री ज्यादा है. आने वाले दिनों में दिल्ली में ऐसा ही तापमान रहने का अनुमान है. घने कोहरे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि जब हवा में नमी 75 परसेंट से अधिक होती है तो घना कोहरा होता है. पंजाब, हरियाणा में अभी ऐसी ही स्थिति देखी जा रही है. इन राज्यों में नमी की मात्रा 90 परसेंट से भी ज्यादा है.

 

MORE NEWS

Read more!