
देश के अधिकतर राज्यों में बीते कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. न्यूनतम तापमान में गिरावट और पहाड़ों में बर्फबारी से यहां ठंड बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तामपान में और कमी का अनुमान जताया है. इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाएं चलने लगी है और दिन के समय भी ठंड का एहसास हो रहा है. आईएमडी ने उत्तर पश्चिम राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है और दक्षिणी में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इस रविवार तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान भी अब काफी कम हो गया है, जो 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसके अलावा दिल्ली में गंभीर प्रदूषण के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के चलते GRAP-IV लागू कर दिया गया है, जिसके बाद 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं आ सकेंगे, इनकी क्लास ऑनलाइन चलेंगी. एनसीआर के कई शहरों में भी प्रदूषण गंभीर से अति गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है.
आईएमडी ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-हरियाणा-चंडीगढ़ में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे का येलाे अलर्ट जारी किया है. मौसम विभा ने आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, केरल में वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने का मात्र इतना योगदान, हैरान कर देगा आंकड़ा, ऐसे हुई बड़ी गिरावट
आईएमडी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, तापमान गिरने से सर्दी बढ़ेगी. वहीं, 24 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में आगामी दो दिन तक दून और आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही दिन में चटख धूप खिलने की संभावना है. अधिकतम तापमान में थोड़ा बढ़ सकता है. इसके अलावा मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी.
ओडिशा में ठंड की शुरुआत के साथ ही कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. हालांकि, राजधानी भुवनेश्वर में अभी तापमान इतना कम नहीं हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन में रात का तापमान में 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है. राज्य में शाम से ही ठंड का एहसास शुरू होते-हाेते रात में ठंड बढ़ जाती है. पूरे हफ्ते यहां बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें -