चमोली बद्रीनाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी लाइन

चमोली बद्रीनाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी लाइन

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब 15 दिनों का समय बचा है. शुक्रवार दोपहर बाद बद्रीनाथ धाम में झमाझम बर्फबारी हुई. बद्रीनाथ धाम की यात्रा जैसे-जैसे कपाट बंद होने की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.

चमोली बद्रीनाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारीचमोली बद्रीनाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी
कमल नयन सिलोड़ी
  • Chamoli,
  • Nov 04, 2023,
  • Updated Nov 04, 2023, 6:51 PM IST

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब 15 दिनों का समय बचा है. ऐसे में बद्रीनाथ धाम में जहां एक ओर मौसम के करवट बदलते ही बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं सुबह-शाम यहां जबरदस्त कंपकपाने वाली सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कहीं कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. जैसे-जैसे बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है.

शुक्रवार दोपहर बाद बद्रीनाथ धाम में झमाझम बर्फबारी हुई, जिसके बाद यहां जबरदस्त सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. वहीं बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. शनिवार को मौसम सुहाना होने के साथ ही बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर से श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है.

श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही बढ़ोतरी

बद्रीनाथ धाम में हर तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. बद्रीनाथ धाम की यात्रा जैसे-जैसे कपाट बंद होने की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 8512 थी, तो वहीं इस बार पूरी यात्रा में बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1735237 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:- Air Pollution: सिर्फ दिल्ली ही नहीं हरियाणा का यह शहर भी बना 'गैस चैंबर', 450 पर पहुंचा AQI

शुक्रवार दोपहर बाद से ही बद्रीनाथ धाम में झमाझम बर्फबारी देखने को मिली. हर तरफ बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही थी. वहीं शनिवार को मौसम सुहाना होने के साथ ही बद्रीनाथ धाम में एकदम राहत मिल चुकी है औऱ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है.

यात्रियों के लिए बनाया जा रहा टनल

केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे को आपस में जोड़ने के लिए रुद्रप्रयाग में बन रही नौ सौ मीटर लंबी टनल आर-पार हो गई है. इस टनल का निर्माण होने से जहां बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे सीधे आपस में जुड़ेंगे, वहीं चारधाम यात्रियों की कई किमी की अतिरिक्त दूरी भी कम होगी. इस टनल का निर्माण रुद्रप्रयाग शहर से तीन किमी दूर किया जा रहा है. टनल निर्माण के साथ ही अलकनंदा नदी पर लगभग दो सौ मीटर लंबा पुल भी बनाया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव

रुद्रप्रयाग चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. चारधाम यात्रा के दौरान यहां वाहनों का अत्यधिक दवाब बढ़ जाता है. चारधाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग में लगने वाले जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई किमी का अतिरिक्त सफर भी तय करना पड़ता है. चार धाम यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने रुद्रप्रयाग में बाईपास के रूप में नौ सौ मीटर लंबी टनल और अलकनंदा नदी पर दो सौ मीटर लंबे पुल की स्वीकृति दी है. कार्यदायी संस्था ने सात माह के भीतर नौ सौ मीटर लंबी टनल तैयार कर दी है.

MORE NEWS

Read more!