सिर्फ दिल्ली- एनसीआर ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी हवा जहरीली हो गई है. इससे लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. खास कर सोनीपत में प्रदूषण का असर कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. सोनीपत में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के आंकड़े पर पहुंच गया. हालांकि, जिला प्रशासन लगातार प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है. इसी बीच खबर है कि जिले के गांव खंदराई में एक किसान ने पराली में आग लगा दी. हालांकि, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा दिया. आरोपी किसान के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं, पराली जलाने की घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन फ्लैग मार्च निकाल रहा है. साथ ही साथ पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी वह किसानों को बताकर जागरूक कर रहा है. खास बात यह है कि जिला प्रशासन पराली जलाने वालों पर केस करने के साथ- साथ आर्थिक जुर्माना भी लगा रहा है. सैटेलाइट की मदद से प्रशासन ने जिले में 54 ऐसी जगहों को चिन्हित किया है, जहां पर पराली जलाने की घटना घटी है. इनमें से 18 जगहों पर पराली जलाने वाले आरोपी किसानों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है.
सोनीपत जिला प्रशासन ने प्रदूषण को कम करने के लिए जिले में ग्रेप 3 लागू कर दिया है. इसके तहत जिले में बिल्डिंग निर्माण पर रोक लगा दी है. साथ ही साथ खनन व क्रेशर जोन पर रोक लगा दी गई है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके. दरअसल, बिल्डिंग निर्माण साइट और खनन साइट पर काफी धूल उड़ती है. इससे हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. यही वजह है कि हवा में प्रदूषण के लेवल को बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन बिल्डिंग निर्माण और खनन पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा देती है.
ये भी पढ़ें- पराली जलाने वालों से 3 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना, पिछले चार सालों में काटे गए सबसे अधिक चालान
सोनीपत के कृषि अधिकारी ने बताया कि पराली प्रबंधन के लिए किसानों को जागरुक किया जा रहा है. इसके लिए फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है. आज जब हम फ्लैग मार्च निकाल रहे थे, तब सोनीपत के गांव खंदराई में एक किसान परली में आग लगाकर भाग गया. लेकिन फायर ब्रिगेड की मदद से जिला प्रशासन ने आग को बुझाया. अधिकारी ने कहा कि आरोपी किसान के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही उसको पेनल्टी भी देना होगा.
ये भी पढ़ें- चंदौली में पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को किया जा रहा जागरूक, सार्वजनिक स्थानों पर लिखे जा रहे स्लोगन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today