UP Weather Today: यूपी के कुछ जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, यहां जानें अपने शहर का हाल

UP Weather Today: यूपी के कुछ जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, यहां जानें अपने शहर का हाल

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और इसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

जानें आज कहां-कहां होगी बारिश?जानें आज कहां-कहां होगी बारिश?
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 11, 2023,
  • Updated Aug 11, 2023, 7:27 AM IST

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कही कही तो वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार है. इस दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो जगहों पर तेज बारिश होने की भी चेतावनी है. मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक मऊ, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर और बस्ती के साथ ही आसपास इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही करीब 28 जिलों में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट है. इसमें जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ और देवरिया जिले शामिल है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और इसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में भी बिजली गिरने के साथ ही बादल गरज सकते है.

भारी बारिश होने की संभावना

बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और सुल्तानपुर जनपद में बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है. साथ ही अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. 

यूपी के इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी यूपी की एक दो जगहों पर 11 और 12 अगस्त को गरज चमक के साथ बारिश पड़ सकती है और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर व पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर 13 अगस्त को गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: इन राज्यों में एक सप्ताह तक मॉनसून रहेगा मेहरबान, जानें कहां-कहां होगी बारिश?

14 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश पड़ सकती है. पश्चिमी यूपी की एक दो जगहों पर व पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर 14, 15 और 16 अगस्त को बारिश हो सकती है.मॉनसून ट्रफ के अलावा, देश के उत्तरी हिस्सों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आने से भारी बारिश होने की संभावना है.

 

MORE NEWS

Read more!