मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक हुई 30 घंटे की अवधि में दक्षिण और मध्य गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे जलजमाव हो गया. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि इस अवधि के दौरान 19 तालुकाओं में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. वहीं अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बीच सूरत जिले के महुवा तालुका में 302 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को छोटाउदेपुर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, भरूच और वलसाड जिले में अलग-अलग स्थानों पर "भारी से बहुत भारी बारिश" की भविष्यवाणी की है.
वहीं अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार से हो रही बारिश के कारण मध्य गुजरात में छोटाउदेपुर जिले के बोडेली तालुका, दक्षिण गुजरात में सूरत जिले के बारडोली तालुका और वडोदरा के कर्जन तालुका के निचले इलाकों में पानी भर गया है. महुवा के बाद नवसारी जिले का नवसारी तालुका (271 मिमी), डांग जिले का सुबीर (196 मिमी), सूरत का बारडोली (201 मिमी), नवसारी का जलालपोर (186 मिमी), वलसाड का कपराडा (182 मिमी), तापी का सोनगढ़ है. जिला (179 मिमी), वलसाड का उमरगाम (167 मिमी), छोटाउदेपुर का पावी-जेतपुर (175 मिमी), छोटाउदेपुर का बोडेली (146 मिमी) और पंचमहल का जम्बुघोड़ा (107 मिमी).
इसे भी पढ़ें- Monsoon Rain: आधे देश में बाढ़ का कहर, मॉनसूनी बारिश और लैंडस्लाइड ने बर्बाद की खेती
दिन में जारी आईएमडी के पूर्वानुमान के हवाले से उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को गुजरात के विभिन्न हिस्सों में केवल हल्की से मध्यम बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं ओडिशा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- Monsoon 2023: सावन का महीना मगर खेतों में पड़ रही दरार, बस अब बची है उम्मीद और बारिश का इंतजार
इसके अलावा, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश होने की संभावना है.