भारत पर 25 परसेंट टैरिफ और जुर्माना भी, ट्रंप ने एकतरफा किया ट्रेड डील का ऐलान

भारत पर 25 परसेंट टैरिफ और जुर्माना भी, ट्रंप ने एकतरफा किया ट्रेड डील का ऐलान

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में 25 परसेंट टैरिफ और जुर्माने की बात कही है. अपने पोस्ट में उन्होंने भारत और रूस के व्यापारिक संबंधों का भी हवाला दिया है. इसी के साथ ट्रेड डील को लेकर तमाम अटकलों पर से पर्दा उठ गया है.

Advertisement
भारत पर 25 परसेंट टैरिफ और जुर्माना भी, ट्रंप ने एकतरफा किया ट्रेड डील का ऐलानडोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ का ऐलान किया (File Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने का एकतरफा ऐलान कर दिया है. इससे मुकरने पर जुर्माना लगाने की घोषणा की गई है. भारत-अमेरिका ट्रेड डील की तमाम अटकलों के बीच राष्ट्रपति ने एक सोशल पोस्ट में इसका ऐलान किया है. ट्रंप के मुताबिक यह डील 1 अगस्त से अमल में आएगी. 

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील और टैरिफ को लेकर लंबे दिनों से बातचीत चल रही थी. इसमें कृषि और डेयरी से जुड़े भी पहलू शामिल हैं जिस पर भारत ने अमेरिका के सामने अपना ऐतराज जताया था. बीच-बीच में ऐसी खबरें आ रही थीं कि अमेरिका टैरिफ को लेकर भारत को कुछ छूट दे सकता है. मगर बुधवार को खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इसका ऐलान कर दिया.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं जो कि अमेरिका को व्यापार बढ़ाने से रोकता है.

ट्रंप ने अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है कि भारत लगातार सैन्य उपकरण रूस से खरीदते आया है, जो कि सही नहीं है. हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन पर हमला रोके, लेकिन भारत रूस से लगातार व्यापार को बढ़ा रहा है, जो कि सही कदम नहीं है. इसलिए इन सभी मामलों को देखते हुए अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है, और ये 1 अगस्त से लागू हो जाएगा.

ट्रंप ने कहा कि भारत 1 अगस्त से "25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना" चुकाएगा, और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि "भारत के साथ हमारा व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है".

ट्रंप ने भारत को बताया मित्र

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत को अपना "मित्र" बताया. उन्होंने कहा कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में "सबसे ज़्यादा" में से एक है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, उन्होंने (भारत) हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से ही खरीदे हैं और चीन के साथ रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं बंद करे, उन्होंने कहा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ और इसके के लिए जुर्माना अदा करेगा." ट्रंप की घोषणा पर भारत की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता के लिए अमेरिका की एक टीम अगले महीने भारत आने वाली है. भारत और अमेरिकी टीमों ने पिछले हफ्ते वाशिंगटन में समझौते के लिए पांचवें दौर की वार्ता पूरी की.

POST A COMMENT