राजस्‍थान, यूपी-बिहार में लू का अलर्ट, कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें मौसम का अपडेट

राजस्‍थान, यूपी-बिहार में लू का अलर्ट, कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें मौसम का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिमी राजस्‍थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में कई हिस्‍सों में लू चलने की संभावना है. अगले कुछ दिनों के दौरान पूर्वोत्‍तर भारत में भारी से बहुत भारी बार‍िश की आशंका है और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश का अलर्ट है.

heat waveheat wave
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 16, 2025,
  • Updated May 16, 2025, 8:14 AM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कुछ मैदानी राज्‍यों में लू चलने और पूर्वोत्‍तर और दक्षि‍ण के कई राज्‍यों में बारिश की भविष्‍यवाणी की है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 19 मई तक पश्चिमी राजस्थान में, 18 मई तक उत्तर प्रदेश में और आज बिहार में लू चलने की संभावना है.

आगे बढ़ा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून

वहीं, इस बीच आईएमडी ने मॉनसून पर भी ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बीते दिन दक्षिण-पूर्व अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह और अंडमान सागर के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. अब अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह और अंडमान सागर के शेष हिस्सों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

एक साथ कई वेदर सिस्‍टम सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसान वर्तमान में कई सारे वेदर सिस्‍टम एक साथ बने हुए हैं. निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में पूर्वोत्तर असम और पड़ोस पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जबकि‍ निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और पड़ोस पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तर तटीय तमिलनाडु और पड़ोस पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इनके कारण विभ‍िन्‍न राज्‍यों लू की स्थिति‍ और भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की संभावना बढ़ रही है.

दिल्‍ली में आज और कल बारिश का अलर्ट

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो यहां दिन में लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा तो वहीं, शाम होते-होते मौसम करवट ले सकता है और बारिश हो सकती है. दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अध‍िकतम 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार को भी मौसम ऐसा ही बना रह सकता है, जबकि‍ रविवार को यहां तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है.

पूर्वोत्‍तर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

अगले चार दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में आंधी, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 18 मई तक अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, 19 मई तक असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, 17 मई तक असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश और आज अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की आशंका है.

पश्‍चि‍म और दक्षिणी राज्‍यों में ऐसा रहेगा मौसम

पश्चिम भारत में 18 मई तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है. 18 मई को मध्य महाराष्ट्र में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है और 19 मई को कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत की बात करें तो अगले चार दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है.

मध्‍य भारत में भी आंधी-बिजली का अलर्ट

वहीं, पूर्वी और मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में 18-21 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. 

MORE NEWS

Read more!