गुजरात में तेज बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटे में तीन मौतें; CM ने कलेक्‍टरों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

गुजरात में तेज बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटे में तीन मौतें; CM ने कलेक्‍टरों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात में व्यापक और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कई जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. राज्‍य में पहले से ही एनडीआरफ की कई टीमें तैनात हैं.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 26, 2024,
  • Updated Aug 26, 2024, 4:57 PM IST

गुजरात में भारी बारि‍श के हालात देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य में गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की. अगले 2 दिन गुजरात में भारी बारि‍श का पूर्वानुमान है, जबकि‍ पि‍छले 24 घंटे में सभी 33 जिलों में झमाझम बारि‍श हुई है. सीएम ने बारिश प्रभावित जिलों के कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और जिला अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कर वस्‍तुस्‍थ‍ित‍ि की जानकारी ली. उन्होंने नवसारी, वलसाड, डांग, पंचमहल और वडोदरा और छोटा उदेपुर प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से बातचीत कर निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने का निर्देश दिया. 

24 घंंटे में तीन लोगों की मौत  

सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि बरसात में तेज बहाव और पानी वाली जगहों, नदी, नालों या सड़कों पर लोगों की आवाजाही न हो. विशेष सतर्कता बरतते हुए लोगों को ऐसा करने से रोका जाए. उन्‍होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो पुलिस की सहायत लें. गुजरात में पि‍छले 24 घंटे में 244 तहसीलों में औसतन 63 मि‍मी बारि‍श दर्ज की गई है. इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है.

वहीं, पूरे गुजरात में इस साल सीजन की औसत बारिश 88.88 फीसदी रही है. राज्य में 1 जून से अब तक 17,827 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है, जबकि‍ 1,653 लोगों रेस्क्‍यू कर बचाए गए है. प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 टीमें और एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात हैं, जो बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें - बारिश-बाढ़ से बर्बाद 4 लाख हेक्टेयर फसल के लिए राहत पैकेज जारी, किसानों को मिलेंगे 350 करोड़ रुपये

72 जलाशय हाई अलर्ट पर

राज्य के 206 जलाशयों में से 59 जलाशय सौ प्रतिशत भरे हुए हैं. 72 जलाशय हाई अलर्ट पर हैं और 22 अलर्ट पर हैं. इसके अलावा 9 जलाशयों में बाढ़ की चेतावनी है और 7 नदियां उफान पर हैं. सरदार सरोवर बांध में कुल भंडारण क्षमता का 88.74% यानी 2,96,459 एमसीएफटी पानी है. मुख्यमंत्री ने सिस्टम ऑपरेटरों और सीनियर अधिकारियों को बारिश के कारण बिजली आपूर्ति, सड़कों या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर असर पड़ने पर भी युद्ध स्तर पर काम करके स्थिति को बहाल करने के निर्देश दिए हैं. 

सैकड़ों सड़कें बंंद

पूरे राज्य के जिन 7009 गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी, उनमें से 6977 गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ने बारिश रुकने के तुरंत बाद महामारी की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने, कीटनाशकों के रिसाव, मिट्टी, तलछट को हटाकर सफाई अभियान चलाने और सड़क पर अवरोधों को हटाने और सड़कों को वाहनों के आवागमन के लिहाज से दुरुस्‍त करने के भी निर्देश दिए. 

फिलहाल राज्य में सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी डांग और छोटाउदेपुर जिलों में कुल 523 सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात में व्यापक और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

बृजेश दोषी की रिपोर्ट

MORE NEWS

Read more!