प्रयागराज समेत 20 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी, जानें- जन्माष्टमी के मौके पर कैसा रहेगा UP का मौसम

प्रयागराज समेत 20 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी, जानें- जन्माष्टमी के मौके पर कैसा रहेगा UP का मौसम

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान सूबे के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने वाला है.

Advertisement
प्रयागराज समेत 20 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी, जानें- जन्माष्टमी के मौके पर कैसा रहेगा UP का मौसमजन्माष्टमी के मौके पर कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना (सांकेतिक तस्वीर)

Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक 26 अगस्त यानी सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर यूपी में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.  इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बांदा से जालौन तक भारी बारिश की आशंका

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. साथ ही रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, संत रविदास नगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान सूबे के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने वाला है. बता दें कि आईएमडी ने ललितपुर, महोबा, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, मिर्जापुर, वारामसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, प्रतापगढ़, कानपुर नगर और कानपुर देहात में 26 अगस्त से 27 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम?

वहीं 27 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसी तरह 28 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह 30 और 31 अगस्त को दोनों हिस्‍सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं.

 

POST A COMMENT