Weather News: अगले तीन दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

Weather News: अगले तीन दिनों में इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

हाल की बारिश से देश में मॉनसूनी की कमी घटकर 10 परसेंट पर आ गई है. जिन राज्यों में पहले से सूखा चल रहा था, वहां भी अब अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में सितंबर महीने में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है.

अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश के आसार (फोटो साभार-India Today/PTI)अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश के आसार (फोटो साभार-India Today/PTI)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 12, 2023,
  • Updated Sep 12, 2023, 12:15 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बन सकता है. इससे आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. इससे पहले वाले लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिम भारत में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर बादल छाए हुए हैं जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं.

IMD ने कहा है कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर ताजा चक्रवाती तूफान पहले से बना हुआ है. इस तूफान के प्रभाव में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना प्रबल हो रही है. सोमवार को मॉनसून का ट्रफ अपने सामान्य पोजिशन से दक्षिण की तरफ बना हुआ है जिससे एक्टिव मॉनसून के संकेत मिल रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

हाल की बारिश से देश में मॉनसूनी की कमी घटकर 10 परसेंट पर आ गई है. जिन राज्यों में पहले से सूखा चल रहा था, वहां भी अब अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में सितंबर महीने में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश और बज्रपात का रेड अलर्ट जारी, जानें मौसम का पूरा हाल

मॉनसून अभी सितंबर के अपने आखिरी दौर में चल रहा है, लेकिन बारिश अच्छी दर्ज की जा रही है. मौजूदा समय में साउथ चाइना सी, वेस्ट पैसिफिक की ओर से हवाएं आ रही हैं जिससे बारिश का मौसम बन रहा है. कुछ विदेशी मौसम एजेंसियों ने बताया है कि इस महीने के अंत तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. यहां तक कि भारत में मौसम की वापसी इस बार देर से होगी जिससे बारिश जारी रहने की पूरी संभावना है. 

अमेरिका की कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि देश के पूर्वी हिस्से में मॉनसून एक्टिव दिख रहा है जिससे अगले 10 दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं. इसके पूर्वानुमान में कहा गया है कि 19 सितंबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद मुंबई-कोंकण इलाके में भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Weather News: हिमाचल में भारी बारिश की वजह से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, IMD ने दिया ये अपडेट

MORE NEWS

Read more!