उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे की भारी बारिश ने मौसम का रुख ही बदल दिया है. सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का रहा जहां पर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के चलते पूरे शहर में जल भराव हुआ. वही मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है. यूपी में 12 सितंबर को लखनऊ,सुल्तानपुर ,अमेठी ,रायबरेली जैसे जिलों में भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जिलों में बज्रपात गिरने की भी संभावना जताई है जिसके चलते बच्चों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 सितंबर को प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश का सिलसिला अभी थमने नहीं जा रहा है. प्रदेश में 12 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश और बज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मंगलवार को लखनऊ, बांदा, चित्रकूट ,कौशांबी ,फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर ,बस्ती ,सिद्धार्थ नगर ,गोंडा ,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई ,फर्रुखाबाद, कन्नौज ,कानपुर देहात ,कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली ,अमेठी ,सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा ,फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत ,शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर ,महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ बज्रपात की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें :PMFBY: इन जिलों के किसान रहें अलर्ट, नहीं मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ, जानें कारण?
उत्तर प्रदेश की गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी ,सीतापुर ,बाराबंकी के आसपास के इलाके में भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर ,हरदोई के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के संत कबीर नगर, कन्नौज ,कानपुर देहात, कानपुर नगर ,उन्नाव, रायबरेली, अमेठी ,सुल्तानपुर ,अयोध्या ,अंबेडकर नगर ,इटावा ,औरैया ,बरेली ,पीलीभीत, शाहजहांपुर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश में 13 सितंबर को रायबरेली ,अमेठी, सुल्तानपुर ,अयोध्या ,अंबेडकर नगर के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है जबकि 14 सितंबर को कौशांबी, फतेहपुर ,प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today