Fog News: घने कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, पंजाब-हरियाणा और यूपी में असर ज्यादा

Fog News: घने कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, पंजाब-हरियाणा और यूपी में असर ज्यादा

IMD ने कहा है कि सिक्किम और 13 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 दिसंबर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.

North India grips under coldwave, dense fog delays flights in DelhiNorth India grips under coldwave, dense fog delays flights in Delhi
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 13, 2023,
  • Updated Dec 13, 2023, 7:00 AM IST

आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में घने कोहरे का असर देखा जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने बताया है कि उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर यूपी में दो दिनों तक घने कोहरे का आलम रहेगा. इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कोहरे का प्रभाव देखा जाएगा. इन राज्यों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव होगा जिससे विजिबिलिटी प्रभावित होगी. लोगों को गाड़ी चलाने और आने-जाने में दिक्कत होगी. कोहरा बढ़ने पर विजिबिलिटी सबसे पहले कम होती है जिससे लोगों को दूर तक देखने में परेशानी होती है. इन राज्यों में घने कोहरे से ऐसा असर देखने को मिल सकता है.

न्यूनतम तापमान की जहां तक बात है तो अगले कुछ दिनों में इसमें कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने कहा है कि पूरे देश में अगले 4-5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है. यानी ठंड में अभी कोई अधिक वृद्धि की संभावना नहीं है. कोहरे के बारे में आईएमडी कहता है, 13-15 तारीख के दौरान उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और 13 और 14 तारीख को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाने की संभावना है.

क्या कहा IMD ने?

IMD ने कहा है कि सिक्किम और 13 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 दिसंबर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा में तापमान में आई गिरावट के बाद बढ़ी ठंड, 2 जनवरी तक रहेगी शीतलहर की स्थिति

निचले क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ को निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में देखा जाता है. 
12 और 13 तारीख को अरुणाचल प्रदेश में और 13 तारीख को असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट तूफान, बिजली गिरने की संभावना है. 12 और 16 तारीख को केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, छिटपुट गरज के साथ बिजली चमकने/तेज हवाएं चलने की संभावना है. 12 तारीख को लक्षद्वीप और 16 दिसंबर को तमिलनाडु में बारिश की संभावना है. 

दक्षिणी राज्यों में बारिश

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 12 और 16 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में और 12 दिसंबर को लक्षद्वीप में अलग-अलग भारी वर्षा होने की भी संभावना है. अगले 05 दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. अभी हाल में मिचौंग तूफान के प्रभाव में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई. इससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई जिसका असर अभी तक दिख रहा है. चेन्नई में भारी बारिश से अभी तक हालात खराब हैं. बिजली-पानी की सप्लाई बाधित रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में सोमवार को मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज, 6.5 डिग्री तक लुढ़का पारा

 

MORE NEWS

Read more!