देशभर में मौसम का मिजाज तेजी के साथ बदल रहा है. अभी से ही देश के कई हिस्सों में फरवरी में मार्च जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, 2023 और 2024 के मुकाबले 2025 में फरवरी का तापमान उतना नहीं बढ़ा है. वहीं, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठ रहीं समुद्री हवाओं से गुजरात और राजस्थान का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उधर, पूर्वोत्तर के असम, अरुणाचल और सिक्किम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. यही हालात जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी देखे जा रहे हैं. अगर, बात दक्षिण भारत की करें तो वहां काफी गर्म रहेगा. साथ ही उत्तर भारत में ज्यादातर राज्य पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलते मौसम का सामना करेंगे. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
देश की राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रह सकता है. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक था. वहीं, मौसम विभाग ने आगे तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोक्ष का आंशिक असर देखा जा सकता है, जिससे बादलों के छाए रहने का संकेत है. हालांकि, मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- यूपी में तेज हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन, बारिश पर IMD का आया अलर्ट! जानें वैलेंटाइन डे पर कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती का असर देखा जा रहा है. वहीं, पूर्वोत्तर असम और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर मौजूद है, जिसके चलते 14 फरवरी तक अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ छिटपुट से लेकर हल्की या भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 14 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. आज नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट हल्की बारिश के आसार हैं.
जम्मू-कश्मीर के घाटी क्षेत्र में बर्फबारी और तेज बारिश का अलर्ट जारी है. फिलहाल, बारिश और बर्फबारी हो रही है. आईएमडी ने 15 फरवरी तक तापमान लगातार जमाव बिंदु से नीचे बने रहने के संकेत दिए हैं, जिसकी वजह से शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ज्यादातर हिस्सों में बादलों के छाए रहने के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी है. ऐसे में 16 फरवरी तक घाटी के मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. साथ ही हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. आईएमडी ने यहां भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.