हिमाचल-पंजाब में घने कोहरे के आसार, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

हिमाचल-पंजाब में घने कोहरे के आसार, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक 07 दिसंबर की सुबह के दौरान हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा (dense fog) छाए रहने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश और पंजाब में घना कोहरा छाने की संभावना (ANI)हिमाचल प्रदेश और पंजाब में घना कोहरा छाने की संभावना (ANI)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 06, 2022,
  • Updated Dec 06, 2022, 4:38 PM IST

अगले 3 दिनों के दौरान पूर्व और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान (minimum temperatures) में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और बाद के 2 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. अगले 2 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान में इसकी जानकारी दी गई है.

IMD ने कोहरे को लेकर भी जानकारी दी है. आईएमडी के मुताबिक 07 दिसंबर की सुबह के दौरान हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा (dense fog) छाए रहने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है.

चक्रवाती तूफान की स्थिति

दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के आसपास 6 और 7 दिसंबर को मौसमी हलचल देखी जा सकती है. 8 से 10 दिसंबर के बीच दक्षिणपश्चिम बंगाल की खाड़ी, तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी में कुछ मौसमी बदलाव देखे जा सकते हैं. 

आईएमडी के पूर्वानुमान (IMD Forecast) के मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर सोमवार को लो प्रेशर एरिया बनते देखा गया जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रहने की संभावना है. इससे पैदा हुआ डिप्रेशन 7 दिसंबर की शाम के आसपास एक चक्रवाती तूफान में धीरे-धीरे और तेज हो जाएगा और 8 दिसंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तक पहुंच जाएगा. यह बाद के 48 घंटों के दौरान उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी और इससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा.

बारिश का हाल

6 दिसंबर, 2022 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अधिकांश स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. 8 दिसंबर को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (Heavy Rainfall) होने की संभावना है. 

9 दिसंबर को उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और इससे सटे तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और होने की संभावना है. उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा से सटे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 10 दिसंबर को उत्तर तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!