Dense Fog: सावधान! देश के कई राज्यों में आज छाएगा कोहरा, पारा भी तेजी से लुढ़केगा

Dense Fog: सावधान! देश के कई राज्यों में आज छाएगा कोहरा, पारा भी तेजी से लुढ़केगा

आईएमडी के मुताबिक, 08 और 09 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में और 09 और 10 दिसंबर को असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 08, 2023,
  • Updated Dec 08, 2023, 7:00 AM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने कहा है कि सुबह के समय कोहरा छाएगा जिससे विजिबिलिटी में कमी आएगी. आईएमडी के मुताबिक, 08 और 09 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में और 09 और 10 दिसंबर को असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है.

आईएमडी ने तापमान में गिरावट की भी खबर दी है. न्यूनतम तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान जताया गया है. IMD ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

दक्षिण भारत में बारिश

बारिश की जहां तक बात है तो देश के दक्षिणी राज्यों में बहुत अधिक बारिश दर्ज की जा रही है. हाल में आए मिचौंग तूफान के चलते चेन्नई में कई लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी बड़े स्तर पर प्रभाव देखा गया है. बीते 24 घंटों में गंगाई पश्चिम बंगाल,तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में घनघोर बारिश हुई है. तमिलनाडु के इरोड और कोल्लाकुरुचि, आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली और अल्लूरी सीतारामराजू में बहुत अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा बंगाल के पुरुलिया और पश्चिम मिदनापुर जिले में भी अधिक बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: केदारनाथ धाम में ठंड का प्रकोप, हवा में भी जम रही है बर्फ

आईएमडी ने कहा कि असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है और शुक्रवार के बाद इसमें कमी आएगी. इसी तरह नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई.

5 दिनों का पूर्वानुमान

अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे में और अगले 3 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 08 और 09 दिसंबर को केरल और तमिलनाडु में और 08 दिसंबर को लक्षद्वीप में अलग-अलग भारी वर्षा होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में चक्रवात मिचौंग का असर, धान की फसल को हुआ नुकसान, चिंता में किसान

हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में देखा जा रहा है. उसी तरह एक चक्रवाती सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्व अरब सागर और निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है. 11 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.

 

MORE NEWS

Read more!