विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में पिछले दो दिनों से बर्फबारी नहीं हुई है और मौसम साफ है. बर्फबारी के अभाव में धाम में दूसरे चरण का पुनर्निर्माण कार्य एक बार फिर तेजी से शुरू हो गया है. हालांकि केदारनाथ धाम की पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं. धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का आलम यह है कि पानी की टंकियों के नीचे भी हवा में बर्फ जम रही है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं. वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर भी लगातार चमोली जिले की गौचर हवाई पट्टी से पुनर्निर्माण सामग्री पहुंचाने में लगा हुआ है.
पिछले दो दिनों में केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के कारण धाम के दूसरे चरण का चल रहा पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है. अब धाम में मौसम साफ है. मौसम साफ होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहा दूसरे चरण का काम भी फिर से शुरू हो गया है. पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण धाम में जबरदस्त ठंड है. दोपहर में भी धाम में तापमान सात डिग्री तक है.
धाम की सभी पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं. इन दिनों धाम में अस्पताल, प्रशासनिक भवन, पुलिस भवन और तीर्थ पुरोहितों के आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पांच सौ से अधिक मजदूर काम में जुटे हैं. बहुत ठंड है, लेकिन काम अभी भी जारी है. धाम में जल कुंडों के नीचे हवा में भी बर्फ जम रही है. इस तरह पानी जमने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धाम में कितनी ठंड है. दिसंबर माह तक मजदूर धाम में काम करेंगे. जनवरी में भारी बर्फबारी होने पर मजदूर वापस लौट आएंगे. फिर मार्च-अप्रैल में बर्फबारी कम होने पर धाम में काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रांची में लगातार हो रही बारिश से तापमान में आई गिरावट, पढ़ें आलू की खेती के लिए जारी सलाह
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. अगले 48 घंटों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और असम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today