Weather Updates: दिल्ली-NCR में कोहरे का दौर खत्‍म, जानें कैसा रहेगा इस पूरे हफ्ते मौसम  

Weather Updates: दिल्ली-NCR में कोहरे का दौर खत्‍म, जानें कैसा रहेगा इस पूरे हफ्ते मौसम  

दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों तक सर्दी का असर बना रहेगा. आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी और हफ्ते के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 22 जनवरी को राजधानी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 23 जनवरी को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. पूरे उत्तर भारत में कोहरा, ठंडी सुबह और तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.

AAJ KA MAUSAMAAJ KA MAUSAM
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jan 22, 2026,
  • Updated Jan 22, 2026, 8:27 AM IST

दिल्‍ली समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार को धूप खिली रही और इसकी वजह से तापमान में भी इजाफा हुआ. दिन में हालांकि हल्‍की गर्मी का अहसास हुआ तो शाम को ठंड थी. अगर ऐसा लग रहा है कि  दिल्ली-एनसीआर में भयंकर सर्दी का दौर अब खत्‍म हो गया है तो आप गलत हैं. अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. दिल्ली से लेकर यूपी, उत्तराखंड और कश्मीर तक बारिश का दौर शुरू होने वाला है.  मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि हिमालय क्षेत्र में दो बड़े पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं. इससे पहले कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. उसके बाद मैदानी इलाकों में भी यही असर दिखाई देगा. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी. 

तापमान में रहेगा उतार-चढ़ाव 

दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों तक सर्दी का असर बना रहेगा. आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी और हफ्ते के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 22 जनवरी को राजधानी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 23 जनवरी को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. पूरे उत्तर भारत में कोहरा, ठंडी सुबह और तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने वाला है. गुरुवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं जिसका असर बाद में पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश तक पहुंचेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है. इस वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मौसम ज्यादा सक्रिय रहने वाला है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 से 26 जनवरी के बीच बड़े पैमाने पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 23 जनवरी को भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं कश्मीर घाटी में 22 और 23 जनवरी को तेज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं.

पंजाब-हरियाणा में कड़ाके की ठंड 

मैदानी इलाकों में भी मौसम बदला हुआ नजर आएगा. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 से 24 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को बारिश होने के आसार हैं. राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी 22 और 23 जनवरी को बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में तेज हवाओं और आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

जम्‍मू कश्‍मीर में होगी बर्फबारी 

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. उत्तराखंड में 23 से 26 जनवरी के बीच आंधी-तूफान की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में 22 और 23 जनवरी को 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 23 और 24 जनवरी को इसी तरह की स्थिति बन सकती है.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!