Weather Update: पंजाब और हरियाणा में सर्दी का असर जारी, सुबह-रात को ठंड कड़ी

Weather Update: पंजाब और हरियाणा में सर्दी का असर जारी, सुबह-रात को ठंड कड़ी

पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को ठंडी सर्दी का असर जारी रहा. अमृतसर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में 6 डिग्री सेल्सियस रहा. पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, भिवानी और हिसार जैसे शहरों में भी ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात में गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है.

पंजाब-हरियाणा के लोग हो जाएं अलर्टपंजाब-हरियाणा के लोग हो जाएं अलर्ट
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Jan 20, 2026,
  • Updated Jan 20, 2026, 1:16 PM IST

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में मंगलवार को ठंडी सर्दी बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में सबसे ठंडा मौसम था. वहां का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से लगभग एक डिग्री कम था. चंडीगढ़, जो दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी है, में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह-सुबह ठंड काफी महसूस की गई और लोग गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकले.

पंजाब के अन्य शहरों का हाल

पंजाब में अन्य शहरों का तापमान भी ठंडा रहा. पठानकोट में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस था. फरिदकोट और बठिंडा में तापमान लगभग 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना में 5.4 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान देखा गया. इस तरह अमृतसर और पठानकोट में सबसे ज्यादा ठंड महसूस हुई.

हरियाणा के शहरों में ठंड

हरियाणा में भी ठंडी सर्दी का असर रहा. भिवानी में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हिसार में तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस और करनाल में 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सिरसा और नरवैल में तापमान लगभग 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लोगों की तैयारी

ठंडी सर्दी के चलते लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. बच्चे स्वेटर, जैकेट, टोपी और मोज़े पहनकर स्कूल जा रहे हैं. घरों में गर्म पानी और गर्म कपड़े रखना भी जरूरी हो गया है. किसान और दुकानदार भी सर्दी से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं.

सर्दी के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में ठंड कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. लोग सुबह और रात में घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहनें. ठंडी हवा और शीतलहर से बचने के लिए सावधानी रखना जरूरी है.

सर्दियों का मज़ा और नुकसान

सर्दी का मौसम बच्चों को खेलों और ठंडे पानी की जगह गर्म चाय और स्वादिष्ट सूप का मज़ा देता है. लेकिन बहुत ज्यादा ठंड से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए हर कोई गर्म कपड़े पहनकर, गर्म पानी पीकर और सही खुराक लेकर खुद को स्वस्थ रख सकता है.

पंजाब और हरियाणा में ठंडी सर्दी लगातार बनी हुई है. अमृतसर सबसे ठंडा शहर रहा, जबकि चंडीगढ़ और अन्य शहरों में भी तापमान काफी कम रहा. लोग सावधानी बरतते हुए अपने रोजमर्रा के काम कर रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में भी ठंड बनी रह सकती है. ऐसे में गर्म कपड़े पहनना, गर्म पानी पीना और घर के अंदर सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: 

Goat Lamb Care: जन्म से लेकर 20 दिन का होने तक ऐसे करनी है बकरी के बच्चों की देखभाल 
चीनी उत्पादन में 22% उछाल, ISMA ने MSP बढ़ाने की मांग की, मिलों पर बढ़ा पेमेंट का दबाव

MORE NEWS

Read more!