Maharashtra News: क्‍या बंद होने वाली है लाडकी बाहिण योजना, जानें बुलढाणा में क्‍यों भड़का महिलाओं का गुस्‍सा 

Maharashtra News: क्‍या बंद होने वाली है लाडकी बाहिण योजना, जानें बुलढाणा में क्‍यों भड़का महिलाओं का गुस्‍सा 

ऐसी भी जानकारी है कि कुछ दूसरी जगहों पर भी महिलाओं ने योजना के पैसे न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया है. दिलचस्‍प बात है कि बुलढाणा जिले में जल्‍द ही पंचायत के चुनाव होने हैं. कुल साढ़े छह लाख से ज्‍यादा महिलाएं इस स्कीम का फायदा उठा रही हैं. लेकिन प्रशासनिक वेरिफिकेशन के दौरान e-KYC प्रोसेस में मिली गलतियों की वजह से करीब 30 हजार महिलाओं की किश्तें रोक दी गई हैं.

Advertisement
क्‍या बंद होने वाली है लाडकी बाहिण योजना, जानें बुलढाणा में क्‍यों भड़का महिलाओं का गुस्‍सा 

महाराष्‍ट्र सरकार की तरफ जिस योजना को जोर-शोर से शुरू किया गया था, अब वह मुसीबत में घिरती हुई नजर आ रही है. यहां के बुलढाणा जिले में लाडकी बाहिण योजना की लाभार्थी हजारों महिलाओं को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. जिले की करीब 30,000 महिलाओं को पिछले दो महीने से टेक्निकल वजहों से फायदा मिलना बंद हो गया है. साथ ही  और योजना के हमेशा के लिए बंद होने की अफवाहों ने भी उन्‍हें परेशान कर दिया. नतीजा, भारी तादाद में महिलाएं जिला महिला एवं बाल कल्याण ऑफिस में जमा हो गईं.हालां‍कि सरकार ने इन तमाम अफवाहों को खारिज कर दिया है. 

परेशान हुईं लाखों लाभार्थी 

ऐसी भी जानकारी है कि कुछ दूसरी जगहों पर भी महिलाओं ने योजना के पैसे न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया है. दिलचस्‍प बात है कि बुलढाणा जिले में जल्‍द ही पंचायत के चुनाव होने हैं. कुल साढ़े छह लाख से ज्‍यादा महिलाएं इस स्कीम का फायदा उठा रही हैं. लेकिन प्रशासनिक वेरिफिकेशन के दौरान e-KYC प्रोसेस में मिली गलतियों की वजह से करीब 30 हजार महिलाओं की किश्तें रोक दी गई हैं. बताया जा रहा है कि बैंक अकाउंट के आधार से लिंक न होने या टेक्निकल जानकारी में गड़बड़ियों की वजह से लाभार्थियों को परेशान होना पड़ा है. 

पूरे मामले पर क्‍या बोला प्रशासन 

दूसरी ओर स्कीम बंद होने की अफवाहों ने गांव की महिलाओं में डर का माहौल बना दिया. इस वजह से गुस्साई और परेशान महिलाएं सीधे ऑफिस पहुंच गईं और पूछताछ शुरू कर दी. फायदा उठाने वाली महिलाओं ने मांग की है,'हमें e-KYC में हुई गलतियों को ठीक करने का मौका दिया जाना चाहिए ताकि हमें वो फायदे फिर से मिल सकें जिनके हम हकदार हैं.' वहीं महिला और बाल कल्याण विभाग ने साफ किया है कि स्कीम बंद नहीं की गई है. सिर्फ जिनके डॉक्यूमेंट्स या e-KYC में गलतियां हैं, उन्‍हें मिलने वाला आर्थिक फायदा थोड़े समय के लिए रोका गया है. एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि जैसे ही गलतियां ठीक होंगी किश्‍त जारी कर दी जाएगी. 

क्‍या है यह योजना और मकसद 

महाराष्‍ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बाहिण योजना को शुरू करने का मकसद महिलाओं की आर्थिक आजादी, हेल्थ और न्यूट्रिशन को बढ़ावा देना था. योग्य महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये मिलते हैं. यह योजना उन परिवारों के लिए है जिनकी सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से कम है. इसमें शादीशुदा महिलाएं, विधवाएं, तलाकशुदा और वे महिलाएं शामिल हैं जिनके पति या पिता नहीं हैं. इस योजना को ही साल 2024 में महाराष्‍ट्र में महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के लिए जिम्‍मदार बताया गया था. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT