Weather News: मॉनसून की विदाई, भयंकर गर्मी के बीच दिल्‍ली के लिए आया बारिश पर अपडेट 

Weather News: मॉनसून की विदाई, भयंकर गर्मी के बीच दिल्‍ली के लिए आया बारिश पर अपडेट 

आईएमडी के मुताबिक, पिछले साल यानी 2024 में दिल्ली से मॉनसून 2 अक्टूबर को विदा हुआ था. इस साल दिल्ली में मॉनसून दो दिन की देरी से आया और एक दिन पहले चला गया. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि इस मॉनसून सीजन में दिल्ली में सामान्य से 41 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. ताजा मौसम की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Delhi swelters with 27.2°C minimum; humid morning and light rain expectedDelhi swelters with 27.2°C minimum; humid morning and light rain expected
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 27, 2025,
  • Updated Sep 27, 2025, 8:08 AM IST

इस साल दिल्ली में मॉनसून अपने निर्धारित समय से दो दिन की देरी से आया था और एक दिन पहले ही रुखसत हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की अपने सामान्य निर्धारित समय से एक दिन पहले ही यानी 24 सितंबर को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से आधिकारिक रूप से वापसी हो गई है. आईएमडी  के मुताबिक, दिल्ली से मॉनसून की विदाई की सामान्य तारीख 25 सितंबर है. मॉनसून की विदाई के साथ ही राजधानी में गर्मी बढ़ने का सिलसिला जारी है. लेकिन आईएमडी ने अब बारिश को लेकर अपडेट दिया है. 

इस बार जल्‍दी विदा हुआ मॉनसून  

आईएमडी के मुताबिक, पिछले साल यानी 2024 में दिल्ली से मॉनसून 2 अक्टूबर को विदा हुआ था. इस साल दिल्ली में मॉनसून दो दिन की देरी से आया और एक दिन पहले चला गया. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि इस मॉनसून सीजन में दिल्ली में सामान्य से 41 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. ताजा मौसम की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 28 सितंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियल रह सकता है.

हल्की बारिश की संभावना

मॉनसून की विदाई का मतलब यह नहीं कि दिल्ली या आसपास के इलाकों में बारिश पूरी तरह से बंद हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बनने की संभावना है. यह सिस्टम मध्य भारत के हिस्सों से होकर जाएगा लेकिन उत्तर भारत के मैदानों तक नहीं पहुंचेगा. फिर भी जैसे ही यह मध्य मध्य प्रदेश और आसपास पहुंचेगा तो इसके किनारे के बादल दिल्ली तक पहुंच सकते हैं. दिल्ली में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, इस मॉनसून सीजन में दिल्ली में 41% अधिक बारिश हुई है. दिल्ली में कुल बारिश 902.6 मिमी रही, जबकि मौसमी औसत 640.4 मिमी है. 

यूपी, बिहार में गर्मी 

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. आईएमडी की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्‍सों जैसे ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर, प्रतापगढ़, अयोध्‍या, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, और बलरामपुर में हल्‍की बारिश हो सकती है. लेकिन इसके बाद भी गर्मी का सितम जारी रहेगा. बिहार के कुछ हिस्‍सों में भी तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है हालांकि शुक्रवार को कुछ जगहों पर बारिश हुई है. शनिवार को माना जा रहा है कि दक्षिण और मध्‍य बिहार में रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी. 

दक्षिण बंगाल में दुर्गा पूजा पर बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र एक अवदाब में तब्दील होकर दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ सकता है. इससे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम अधिकारियों के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि अगले सात दिनों तक दक्षिण बंगाल के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.  

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!