Weather Alert: अभी नहीं मिलने वाली उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को बारिश से राहत, IMD ने दी बड़ी जानकारी 

Weather Alert: अभी नहीं मिलने वाली उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को बारिश से राहत, IMD ने दी बड़ी जानकारी 

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है और 11 जिलों में बारिश की संभावना है. बिलासपुर, सिरमौर, चंबा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 19 सितंबर की सुबह, बिलासपुर के नैना देवी में सबसे ज्‍यादा 158 मिमी बारिश दर्ज की गई. 20 और 21 सितंबर को मौसम अस्थिर रहने की संभावना है, जबकि 22 और 23 सितंबर तक मौसम साफ होने की संभावना है. 

Himachal Pradesh Himachal Pradesh
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 20, 2025,
  • Updated Sep 20, 2025, 8:14 AM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल उप-हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुडुचेरी और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, रायलसीमा और तमिलनाडु में बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की है. 

दिल्‍ली में बढ़ा तापमान 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 0.3 डिग्री कम है, जबकि सुबह सापेक्ष आर्द्रता 78 प्रतिशत रही, जो शाम को घटकर 57 प्रतिशत हो गई. मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 143 पर 'मध्यम' रहा.   

उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट 

कई जगह बादल फटने और भूस्‍खलन की घटनाओं के बाद भी अभी उत्तराखंड में मॉनसून का कहर थमने को नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य में भारी बारिश का कहर जारी रहने वाला है. आईएमडी की ओर से जानकारी के अनुसार अभी फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शनिवार को भी कई जिलों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश की आशंका जताई गई है. आईएमडी ने 20 सितंबर यानी शनिवार को उत्तराखंड के पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ समेत कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बौछार होने की संभावना व्‍यक्‍त की है.

मौसम विभाग ने राज्य के गढ़‌वाल मंडल के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार जिलों के साथ ही कुमाऊ मंडल के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव से अति तीव्र दौर होने की संभावना है. इन इलाकों में विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने बरतने की अपील की है.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने  कहा कि अगले हफ्ते भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जबकि 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच में राज्य के पर्वतीय जिलों में अनेक जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के दौर रहने की संभावना है.

हिमाचल में मॉनसून का नया दौर 

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है और 11 जिलों में बारिश की संभावना है. बिलासपुर, सिरमौर, चंबा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 19 सितंबर की सुबह, बिलासपुर के नैना देवी में सबसे ज्‍यादा 158 मिमी बारिश दर्ज की गई, उसके बाद नाहन में 38 मिमी और चंबा के चुवाड़ी में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई. 20 और 21 सितंबर को मौसम अस्थिर रहने की संभावना है, जबकि 22 और 23 सितंबर तक मौसम साफ होने की संभावना है. 

लैंडस्‍लाइड से आई आफत 

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कई भूस्खलनों के बाद बारिश से जुड़ी घटनाओं का एक नया दौर शुरू हुआ. इससे पिछले कुछ महीनों से मूसलाधार बारिश से बुरी तरह प्रभावित राज्य में जनजीवन और भी अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को शिमला के एक प्रमुख स्कूल के पास भूस्खलन के बाद, जिसके कारण प्रशासन को संस्थान को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश देना पड़ा, कांगड़ा जिले में भी ऐसी ही एक और आपदा आई. जिले का पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज एक चर्च के पास हुए भीषण भूस्खलन के बाद संपर्क से कट गया. इस हिल स्टेशन पर हुए भूस्खलन के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.  

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!