Delhi Air Pollution: दिल्‍ली में AQI 450 पार, भाजपा और AAP नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग

Delhi Air Pollution: दिल्‍ली में AQI 450 पार, भाजपा और AAP नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग

अक्‍टूबर का तीसरे हफ्ता शुरू होते ही दिल्‍ली की हवा खराब होने का सिलसिला तेज हो गया है. दिल्‍ली के आनंद विहार इलाके में आज सुबह एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 454 दर्ज किया गया. वहीं कई इलाकों में 250 से 400 के बीच AQI दर्ज किया गया.

दिल्‍ली में बढ़ रहा वायु प्रदूषण का स्‍तर. (फोटो-एएनआई)दिल्‍ली में बढ़ रहा वायु प्रदूषण का स्‍तर. (फोटो-एएनआई)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 20, 2024,
  • Updated Oct 20, 2024, 1:29 PM IST

देश की राजधानी में हर साल ठंड के दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ आंखों में जलन आदि समस्‍याएं होती हैं. वहीं, बच्‍चों और बुजुर्गों को गंभीर बीमारि‍यों के संकट से जूझना पड़ता है. यहां ठंड बढ़ते-बढ़ते वायु गुणवत्‍ता खराब होने लगी है, जिसके चलते कई इलाकों में कोहरे की चादर छाई हुई है. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सुबह 8:30 बजे एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) गंभीर श्रेणी में 454 पर पहुंच गया. इसके अलावा द्वारका सेक्टर-8 में AQI 311 ('बहुत खराब' श्रेणी) दर्ज किया गया. ITO में AQI 232 यानी 'खराब' श्रेणी में देखा गया. जहांगीरपुरी में AQI 350, नेहरू पार्क और आसपास के इलाकों में AQI 254 पर दर्ज किया गया. 

खराब AQI से बीमारियों का खतरा

दिल्ली के एक रहवासी ने कहा, "दिल्ली में मौसम ठंडा है और प्रदूषण बढ़ गया है. लोगों को अब मास्क पहनना चाहिए." मालूम हो कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है और मौजूदा बीमारियों से पीड़ित लोगों को और ज्‍यादा नुकसान पहुंचाकर गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. लंबे समय तक 'खराब' श्रेणी के AQI के संपर्क में रहने पर ज्‍यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. वहीं, 'बहुत खराब' श्रेणी में सांस से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. 

'यूपी की बसों से हो रहा प्रदूषण'

दिल्‍ली की सीएम आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कुछ इलाकों का दौरा किया. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए काम किया जा रहा है. हमने 99 टीमें बनाई हैं, जो पूरी दिल्ली में धूल नियंत्रण के लिए काम कर रही हैं. 325 से ज़्यादा स्मॉग गन तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पीडब्ल्यूडी और एमसीडी ने दिल्ली में प्रदूषण से पार पाने के लिए अपने सभी संसाधन लगा दिए हैं.

दिल्ली और यूपी की सीमा पर स्थित आनंद विहार एक ऐसा हॉटस्पॉट है, जहां AQI सबसे ज़्यादा है. सीएम आतिशी ने कहा कि आनंद विहार इलाके में खराब AQI का मुख्य कारण उत्तर प्रदेश से आने वाली बसें हैं और इस बारे में यूपी सरकार से चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने यमुना नदी के बढ़ते प्रदूषण स्तर पर भी यूपी की भूमिका बताई. कहा कि हरियाणा और यूपी अपने अनुपचारित अपशिष्टों को यमुना में छोड़ देते हैं.

ये भी पढ़ें -  Punjab: पराली निपटान के मुद्दे पर किसान संगठनों की मांग, सब्सिडी पर मशीनरी दे सरकार

भाजपा ने AAP पर बोला हमला

प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी में जहरीला झाग दिखाई देने लगा है. शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कालिंदी कुंज इलाके में यमुना तट पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की जहरीली राजनीति के चलते दिल्‍ली में पानी और हवा जहरीली हो गई है. 

पूनावाला ने अरवि‍ंद केजरीवाल को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाने की चुनौती दी. कहा कि यमुना का पानी जहर बन गया है. छठ पूजा से पहले ऐसी स्थिति है, यहां आने वाली महिलाओं को कई बीमारियों का सामना करना पड़ेगा. यमुना नदी की सफाई के लिए आवंटित पैसा केजरीवाल ने विज्ञापनों और खुद पर खर्च कर दिया है. 

AAP ने किया पलटवार

इधर, आप नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण के समाधान के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए भाजपा पर पलटवार किया. AQI के गिरते स्‍तर पर आप नेता ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए सभी के साझा प्रयासों की जरूरत है. प्रदूषण बढ़ रहा है और भाजपा कुछ करने को तैयार नहीं है. यूपी, हरियाणा और राजस्थान और केंद्र में भाजपा सरकार है, वे सो रही हैं. 

MORE NEWS

Read more!