
फतेहपुर शेखावाटी में इस समय तेज सर्दी पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण मौसम बहुत ठंडा हो गया है. न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इतनी ठंड से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ा है और सभी को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.

सुबह के समय पूरे इलाके में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर नजर आई. खेतों, पेड़-पौधों, घास और पानी के पाइपों पर बर्फ जम गई. कई जगह मिट्टी की सतह पर भी बर्फ दिखाई दी. जब खेत में ट्रैक्टर चलाया गया तो जमीन पर जमी बर्फ साफ दिखाई देने लगी, जिससे ठंड की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

कड़ाके की सर्दी और कोहरे के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया. लोग मोटे कपड़े, जैकेट और कंबल में लिपटे नजर आए. ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाया रहने से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. दुपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. सर्दी के कारण बस और ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी कम हो गई.

सुबह और रात के समय ठंड सबसे ज्यादा महसूस हुई. दिन चढ़ने के साथ धूप निकली, जिससे थोड़ी राहत मिली. लेकिन दोपहर के बाद फिर से ठंडी हवाएं चलने लगीं. जैसे-जैसे शाम हुई, सर्दी बढ़ती चली गई और रात होते-होते ठंड और तेज हो गई. मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे पाले का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है.

तेज सर्दी और पाले के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है. सरसों और सब्जियों की फसलों को नुकसान होने की आशंका है. किसानों के अनुसार पत्तों पर बर्फ जमने से टिंडा, मिर्च और टमाटर की फसल प्रभावित हुई है. अगेती बुवाई की सरसों की फसल में दाने ठीक से नहीं बन पाएंगे. जिले में बड़ी संख्या में सरसों की खेती होने के कारण नुकसान की आशंका और बढ़ गई है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक सर्दी इसी तरह बनी रहेगी. तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. कुछ स्थानों पर कोहरा और शीतलहर का असर भी देखने को मिल सकता है. इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की उम्मीद है, जिससे लोगों और किसानों को कुछ राहत मिल सकती है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today